जैविक सब्जियों के फायदे!

  •  

    एक बार जीतो ने संता को जैविक खाद द्वारा उगाई गयी सब्जियों के ऊपर एक लंबा चौड़ा भाषण दे डाला और कहा की अब से तुम जब भी सब्जी लाओ तो जैविक खाद द्वारा उगाई सब्जी ही लाना।

    अगले दिन संता सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और एक दुकान पर जाकर सब्जी वाले से बोला।

    संता: अरे भाई मुझे अपनी पत्नी के लिए सब्जी ले जानी है, तो क्या तुम मुझे बताओगे की इन सब्जियों पर किसी रासायनिक या ज़हरीले पदार्थ का छिडकाव तो नहीं किया हुआ है ना?

    सब्जीवाला: नहीं साहब, यह काम आपको खुद ही करना पडेगा।
  • ये बुढापे कि निशानी है! एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे बातें कर रहे थे कि तभी अचानक संता ने बंता से पूछा;
    संता: तुम्हारी बीवी के दांतों का दर्द ठीक हुआ कि नहीं?...
  • कुछ तो पॉजिटिव है! एक बार संता को देखने के लिए लड़की वाले आये, कुछ देर बातें करने के बाद लड़की के बाप ने संता से कुछ सवाल जवाब करने शुरू किये।...
  • किशोरावस्था क्या है? टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!
    उसने पूछा "किशोरावस्था" का क्या अर्थ होता है?...
  • फ़ौज की क्लास! Instructor: ये मैग्नेटिक कंपास हैं जो North Direction को Point करता हैं इससे आप देख सकते हो कि आपको किधर जाना हैं! 
    Jawan: ये North में ही क्यों प्वाइंट करता हैं!
    Instructor: North Direction में...
  • धोखेबाज़ आशिक़! दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
    पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी।
    सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।...