•  

    एक आदमी एक गाड़ी के एक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था! वकील और गवाह के बीच कुछ ऐसे सवाल जवाब हो रहे थे!

    वकील: क्या तुमने सच में एक्सिडेंट देखा?

    गवाह: जी हाँ साहब!

    वकील: जब एक्सिडेंट हुआ तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे?

    गवाह: 30 फुट और सवा 6 इंच!

    वकील: थोड़ा सोचकर, तो श्रीमान जी, क्या आप जज साहब को बता सकते है कि, आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो कि, ये इतनी ही थी, जितनी आप ने कही?

    गवाह: क्योंकि जब एक्सिडेंट हुआ तो मैंने उसी वक़्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया और मैं जानता था कि कोर्ट में बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरुर पूछेगा!
  • ये भी क्या ज़िन्दगी है! बिक्री के बोझ से बीमार एक सेल्समेन से उसकी पत्नी ने कहा, " इस बार जानवरों के डॉक्टर को दिखाओ तो ही ठीक होगे।"
    सेल्समेन: क्यों?
    पत्नी: रोज़ सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो...
  • होनहार छात्र! एक बार एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी शिक्षकों को एक हवाई जहाज़ में बैठाया गया, जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी से घोषणा की!
    पायलट: आप सभी गणमान्य शिक्षकों...
  • अजीब विडंबना! पत्नी: क्यों जी, गेहूं कहाँ पिसवाया आपने?
    पति (सहम कर): हमेशा वाली जगह पर।
    पत्नी: तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे?...
  • लँगड़ाने का राज़! हड्डियों के विशेषज्ञ दो डॉक्टर सुबह-सुबह घूमने निकले।
    आगे एक आदमी लंगड़ाता हुआ जा रहा था।
    एक डॉक्टर बोला, "लगता है इसकी टखने की हड्डी टूटी हुई है।"...
  • जैविक सब्जियों के फायदे! एक बार जीतो ने संता को जैविक खाद द्वारा उगाई गयी सब्जियों के ऊपर एक लंबा चौड़ा भाषण दे डाला और कहा की अब से तुम जब भी सब्जी लाओ तो जैविक खाद द्वारा उगाई सब्जी ही लाना।...