बोलो सत्यनारायण भगवान की जय!

  •  

    गुप्ता जी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी, आरती की थाली गुप्ता जी के सामने आने पर, गुप्ता जी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला।

    वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी। गुप्ता जी के कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर गुप्ता जी की ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया। गुप्ता जी ने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया।

    गुप्ता जी को अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई। बाहर निकलते समय गुप्ता जी ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया, तब आंटी ने गुप्ता जी को बताया कि 10 का नोट निकालते समय आपका 2000 का नोट जेब से गिरा था, वो ही आपको वापिस किया था।

    गुप्ता जी कोमा में हैं।
  • भीख मांगने का तरीका! एक बार एक भिखारी भीख माँगने एक घर के दरवाजे पर पहुंचा, दस्तक दी तो अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आयी।
    भिखारी: माताजी भूखे को रोटी दो।
    महिला: शर्म नहीं आती, हट्टे-कट्टे...
  • अजब लोग! मेरी पत्नी ने रोटी के छोटे टुकड़े कर दूध में घोलकर डाला, और उसकी फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया!
    उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी भी रेसिपी पूछी जाएगी।...
  • यमलोक का चुनाव प्रचार! वहां यमराज ने उनका भव्य स्वागत किया, और कहा: इससे पहले कि मैं आपको स्वर्ग या नरक भेजूं पहले मैं चाहता हूँ कि आप दोनों जगहों का मुआयना कर लें कि आपके लिए कौन सी जगह ज्यादा अनुकूल होगी...
  • महिलाओं की फिजूलखर्ची! एक बार जीतो और प्रीतो चांदनी चौक में घूम रही होती है कि, तभी उनकी नज़र एक महिला पर पड़ती है जो कि अपने पति को खिड़की से धक्का दे देती है जिस से पति नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरता है, यह देख जीतो, प्रीतो से...
  • पति का बदला! एक बार एक आदमी मर रहा होता है तो उसके परिवार के सारे सदस्य उसके आस पास खड़े होते हैं, अपनी अंतिम सासें गिनते हुए वह आदमी अपनी पत्नी से कहता है;
    आदमी: मेरे मरने के बाद तुम पड़ोस में...