•  

    तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे! खाने में नमक कम था तो सवाल उठा कि नमक कौन लाएगा?एक आलसी बोला: जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा!

    सब बैठे रहे ना कोई बोला और ना ही किसी ने खाना खाया!

    3 दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए!

    लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं! अंतिम संस्कार की तैयारी हुई!पहले को जलाया जाने लगा तो वह बोल पड़ा, "अरे मैं जिंदा हूँ!"

    तभी बाकी दो आलसी चिल्लाये: चल बेटा, अब नमक ला।
  • पठान की बहादुरी! एक बार पठान अपनी बेगम के साथ मेला देखने गया। मेले में हवाई जहाज की सैर भी करवाते थे।
    पठान ने सोचा कि चलो हम भी हवाई जहाज की सैर कर लेते हैं लेकिन 200 रुपये की टिकट सुनकर पठान का मुंह लटक गया।...
  • बोलो सत्यनारायण भगवान की जय! गुप्ता जी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी, आरती की थाली गुप्ता जी के सामने आने पर, गुप्ता जी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला।...
  • हम सब एक हैं! वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं! स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता! नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!...
  • भीख मांगने का तरीका! एक बार एक भिखारी भीख माँगने एक घर के दरवाजे पर पहुंचा, दस्तक दी तो अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आयी।
    भिखारी: माताजी भूखे को रोटी दो।
    महिला: शर्म नहीं आती, हट्टे-कट्टे...
  • अजब लोग! मेरी पत्नी ने रोटी के छोटे टुकड़े कर दूध में घोलकर डाला, और उसकी फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया!
    उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी भी रेसिपी पूछी जाएगी।...