तुम्हें कैसे अंडे पसंद है?

  •  

    संता और जीतो की शादी हो गयी, संता ने सोचा ये एक नए ज़माने की शादी है इसलिए दोनों की जिम्मेवारियां बराबर होनी चाहिए।

    इसलिए हनीमून से लौट कर पहली ही सुबह संता जीतो के लिए बिस्तर पर ही ब्रेकफास्ट लाया।

    जीतो उसकी पाक कला से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई, उसने बड़े अनादर से ट्रे की तरफ देखा और सूंघकर कहा,"उबला हुआ अंडा, मुझे तो तला हुआ अंडा चाहिए था।"

    अगली सुबह संता पूरे जोश में अपनी पत्नी की पसंद का तला हुआ अंडा ले आया, जीतो ने वो भी नहीं खाया,"तुम्हें पता नहीं मुझे अलग अलग किस्म के अंडे पसंद है? आज मुझे उबला हुआ अंडा चाहिए था।"

    अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अगले दिन सुबह बंता ने उसकी पसंद के दो अंडे बनाये, एक उबला हुआ एक तला हुआ और कहा लो मेरी जान खाओ।

    जीतो एकदम गुस्से हो गयी, "तुम मूर्ख हो! तुमने गलत अंडा तल दिया और गलत उबाल दिया।"
  • पप्पू की प्रेमकथा! पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।
    पप्पू: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।
    बंटी: अच्छा वो कैसे?...
  • ऐसा कभी होता है क्या? 80 वर्षीय आदमी चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास गया।
    डॉक्टर उसकी सेहत को देख कर हैरान हो गया और बोला, "तुम्हारी इतनी अच्छी सेहत का राज़ क्या है?"...
  • आलस की हद! तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे! खाने में नमक कम था तो सवाल उठा कि नमक कौन लाएगा?एक आलसी बोला: जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा!
    सब बैठे रहे ना कोई बोला और ना...
  • सच्चा प्यार किससे? एक बार पप्पू, गोलू और राजू इस बारे में चर्चा कर रहे होते हैं कि किस देश के आदमी कैसे होते है!
    पहले पप्पू ने जापानी लोगों के बारे में बताया;
    पप्पू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है...
  • पठान की बहादुरी! एक बार पठान अपनी बेगम के साथ मेला देखने गया। मेले में हवाई जहाज की सैर भी करवाते थे।
    पठान ने सोचा कि चलो हम भी हवाई जहाज की सैर कर लेते हैं लेकिन 200 रुपये की टिकट सुनकर पठान का मुंह लटक गया।...