एक महफिल में एक बुजुर्ग खड़े होकर अपना अनुभव बता रहे थे। मैने स्वयं को अपनी जिंदगी में तीन प्रकार के लोगों से ज्यादा बदनसीब नहीं देखा। पहला वो जिसके पास भरपूर नए कपड़े हों फिर भी पुराने से काम चलाता हो! दूसरा वो जिसके घर खाने को भरपूर व्यंजन हों, पर कंजूसी या बीमारी की वजह से खा नहीं पाता हो! तीसरा वो, जो... इतना कहते ही बुजुर्ग का गला रूँध गया और आँखों में आँसू आ गए! लोगों ने पूछा, तीसरा कौन? बुजुर्ग ने भरे गले से जवाब दिया: तीसरा वो, जो भरपूर पैसा और भरपूर शौंक रखने के बावजूद सिर्फ अपनी बीवी के खौफ से दो पैग दारु नहीं पी पाता हो। उसके इतना कहते ही महफिल में आधे से ज्यादा लोग दहाड़ें मारकर रोने लगे। |