गुदगुदी Hindi Jokes

  • जैविक सब्जियों के फायदे!

    एक बार जीतो ने संता को जैविक खाद द्वारा उगाई गयी सब्जियों के ऊपर एक लंबा चौड़ा भाषण दे डाला और कहा की अब से तुम जब भी सब्जी लाओ तो जैविक खाद द्वारा उगाई सब्जी ही लाना।

    अगले दिन संता सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और एक दुकान पर जाकर सब्जी वाले से बोला।

    संता: अरे भाई मुझे अपनी पत्नी के लिए सब्जी ले जानी है, तो क्या तुम मुझे बताओगे की इन सब्जियों पर किसी रासायनिक या ज़हरीले पदार्थ का छिडकाव तो नहीं किया हुआ है ना?

    सब्जीवाला: नहीं साहब, यह काम आपको खुद ही करना पडेगा।
  • फ़ौज की क्लास!

    Instructor: ये मैग्नेटिक कंपास हैं जो North Direction को Point करता हैं इससे आप देख सकते हो कि आपको किधर जाना हैं! 

    Jawan: ये North में ही क्यों प्वाइंट करता हैं!

    Instructor: North Direction में एक बहुत बड़ा चुम्बक का पहाड़ हैं और ये उसी को Point करता हैं!

    Jawan: सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ये किस Direction में Point करेगा!

    Instructor Confused हो गया और बोला - आपको इसका जवाब कल दूंगा!

    अगले दिन क्लास में जवान नें वापस पूछा - सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जायें तो?

    Instructor: CO साहब के आदेश हैं पहाड़ के दूसरी तरफ कोई नहीं जायेगा!
  • धोखेबाज़ आशिक़!

    दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।

    पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी।
    सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।

    दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?

    पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का।
    मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।

    दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया?
    क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?

    पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया।
    जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।
  • पत्र का जवाब!

    एक दिन बंता को संता का पत्र मिला जिसमें लिखा था...

    प्रिय मित्र बंता, मैं बहुत मुसीबत में हूँ मुझे तुम्हारी मदद चाहिए, मुझे 10000 रुपयों की जरुरत है 6 महीने में वापिस कर दूंगा!

    बंता, संता को पैसे नहीं देना चाहता था तो वो कोई बहाना सोचने लगा की अब क्या बहाना बनाऊं?

    बहुत सोचने के बाद उसे एक उपाय सुझा और बंता एक पत्र लिखने लगा...

    मेरे प्रिय मित्र संता, मुझे माफ़ करना! दुर्भाग्य से मुझे तुम्हारा वो पत्र नहीं मिला जिसमें तुमने मुझे 10000 रूपए देने को कहा था!