गुदगुदी Hindi Jokes

  • शरारत!

    यह विवाहित जोड़ा अपने विवाहित जीवन से काफी खुश था इनके पास एक नाव थी जिसपर ये दोनों रोज एक झील में घूमने जाते थे और पति बहुत ही अच्छे तरीके से नाव को चलाता था वह पूरी जिम्मेवारी से नाव को किनारे तक पहुँचाता था!

    एक दिन घर की तरफ वापिस आते हुए उसे एक शरारत सूझी उसने अपनी पत्नी से कहा सुनो ...देखो तुम्हें इस नाव को किनारे तक पहुँचाना है और मुझे लगता है कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है उसकी बीवी नाव को बिल्कुल सुरक्षित किनारे तक ले आयी!

    शाम को जब पति आराम से टी.वी देख रहा था तो उसकी बीवी कमरे में आयी वह उसके साथ बैठ गयी उसने टी.वी बंद किया और उससे कहने लगी:

    प्लीज किचन में जाओ मुझे लगता है कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है तुम पहले रसोई की सफाई करना फिर डिनर तैयार करना और बाद में सारे बर्तन भी अच्छे से साफ़ कर लेना!
  • आदमी को कहीं तो सुख मिले!

    तीन आदमी मरने के बाद भगवान के पास पहुंचे।

    पहला आदमी: मैं पुजारी था। मैंने आपकी बड़ी सेवा की है, मुझे स्वर्ग में भेजिए।

    भगवान: चम्मचागिरी करता है, इसे नरक में ले जाओ।

    दूसरा आदमी: मैं डॉक्टर था, मैंने जीवन भर बीमार लोगों की सेवा की है। भगवान: तो कईयों को मारा भी तो है? इसे भी नरक में ले जाओ।

    तीसरा आदमी: मैं एक शादीशुदा आदमी था और...

    भगवान भावुक होकर, "बस कर पगले! रुलाएगा क्या? चल अंदर चल।
  • ऑनलाइन क्लास के नुकसान!

    टीचर: आप क्या अपने बच्चे की पढाई पर कोई ध्यान नहीं देते!

    पिता: क्या हुआ? आप ऐसा क्यों कह रहे हो?

    टीचर: आपके बेटे को 1 से 100 अंक बोलने को कहो तो 45 से सीधा 66 बोलता है! ऐसा क्यों?

    पिता: वो तो कह रहा है ये आपने ही सिखाया है!

    टीचर: ऐसे कैसे हो सकता है!

    पिता: मैंने भी उस नालायक को कितनी बार कहा कि 45 के बाद 46, 47आते हैं, लेकिन जिस दिन आप सीखा रहे थे तब नेटवर्क चला गया था और जब नेटवर्क वापस आया तब आप 66 पे पहुंच गये थे! इसलिए अब वो कह रहा है कि 45 के बाद 66 ही आता है, ऐसा मेरी टीचर ने मुझे सिखाया है!
  • पहले पिताजी पीट रहे थे!

    एक बच्चा दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया और बोला, "इंस्पेक्टर साहब, जल्दी चलिए, एक चोर एक घंटे से मेरे पिताजी को पीट रहा है!"

    बच्चे की बात सुन इंस्पेक्टर बड़ा हैरान हुआ और कड़क आवाज़ में बोला," जब चोर तुम्हारे पिता को एक घंटे से पीट रहा था तो क्या तुम इतनी देर से खड़े तमाशा देख रहे थे?"

    बच्चा घबराते हुए जवाब देता है, " नहीं अंकल इससे पहले पिताजी चोर को पीट रहे थे!"