चेक पे रकम को शब्दों में और अंकों में लिखना क्यों ज़रूरी है!
बैंक के नियम के अनुसार शाम के 4:30 बजे बैंक बंद हो ही रहा था कि ब्रांच मैनेजर के पास बेहद दिलकश और शहद सी मीठी आवाज में एक महिला का फोन आया - "सर, मुझे 2 लाख रुपयों की तुरंत आवश्यकता है और मैं सिर्फ 10 मिनट में बैंक पहुँच जाऊँगी। क्या आप मेरा इंतज़ार कर सकते हैं?" उसकी आवाज इतनी सुरीली थी कि मैनेजर मना नहीं कर सका। उसने कैशियर से कहा कि कैश तैयार रखे। कैशियर ने भुनभुनाते हुए अपने बॉस का ऑर्डर माना। थोड़ी ही देर बाद बढ़ी हुई तोंद और अजीबो-गरीब फिगर वाली महिला ने बैंक में प्रवेश किया और बैंक मैनेजर को एक चैक देकर कैश की डिमांड की। मैनेजर जो एक बहुत खूबसूरत महिला की अपेक्षा कर रहा था, ने उस महिला को देख तुरंत अपना इरादा बदल दिया और बोला, "देखिए मैडम, आज का कैश क्लोज हो चुका है; आप कल आइए।" कैशियर ने मैनेजर से पूछा, "अगर महिला को कैश नहीं देना था तो हमने इंतज़ार क्यों किया?" मैनेजर: देख भाई, मैं उसकी हैल्प तो करना चाहता था लेकिन, ये बैंकिंग का अंतर्राष्ट्रीय नियम है कि "अगर अंक और शब्द मेल नहीं करेंगे तो भुगतान नहीं किया जायेगा!" |
एक बार डाकू ने एक लखपति की पत्नी का अपहरण कर लिया और बदले में एक लाख की फिरौती की मांग रखने के लिए पत्र लिखा।
सेठ, तुम्हारी पत्नी हमारे कब्ज़े में है अगर उसे ज़िंदा देखना चाहते हो तो जल्द से जल्द एक लाख रूपए पुराने खंडहर में भेज दो। डाकू का पत्र पढ़ कर पहले तो वह लखपति आदमी परेशान हुआ , फिर उसने डाकू के ख़त का जवाब भेजा और उसमे लिखा। आदरणीय श्रीमान, आपका कारनामा और आपका चरित्र हमें बहुत अच्छा लगा। अतः कुछ दिनों बाद मैं फिर से शादी करने जा रहा हूँ इसीलिए आपसे विनती है की आप ज़रूर आईयेगा, और अगर हमें हमारी नयी धरमपत्नी अच्छी नहीं लगी तो कृप्या करके उसे भी ले जाईएगा। |
तीन शराबी आदमी फुटबाल का मैच देख रहे थे उनकी अगली सीट पर दो नन बैठी थी, जिनके हिलने के कारण वे मैच नही देख पा रहे थे
बार-बार उन नन को हिलते हुए देखकर उन में से एक शराबी ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी! वह बड़ी जोर की आवाज के साथ बोला, मैं सोचता हूँ की मुझे 'उटाह' जाना चाहिए मैंने सुना है कि वहां सिर्फ 100 नन हैं! दूसरा शराबी उठकर बोला मैं सोचता हूँ कि मैं 'मोंटाना' चला जाऊं मैंने सुना है वहां सिर्फ 50 नन है! और तीसरा शराबी भी बोला पड़ा, मैं तो 'आयडाहो' जाना चाहता हूँ मैंने सुना है वहां सिर्फ 25 नन रहती है! जब उसकी बात पूरी हुई तो उन दो नन में से एक नन उन तीनों की तरफ मुड़ी और बड़े शांत और मीठे स्वर में बोली: तुम तीनों नरक क्यों नही चले जाते तुम्हें वहां एक भी नन नही मिलेगी! |
मेहनती कर्मचारी` का मतलब क्या है? मेहनती कर्मचारी "तेजपत्ता" है! कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है, पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है और उसी सब्जी को परोसते ओर खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है! सफल कर्मचारी का मतलब क्या है? सफल कर्मचारी "हरा धनिया" होता है! उसे पता हीं नहीं होता क्या बन रहा है और सब्जी बन जाने के सबसे बाद में प्रस्तुत करने के समय डाला जाता है और फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है! |