एक बार पठान जहाज़ में एक सीट पर बैठ गया और वहाँ से उठने का नाम ही नहीं ले रहा था। लोगों ने बहुत मिन्नत की लेकिन वो न माना और बोला, "पठान का ज़ुबान एक है, हम अपना फैंसला नहीं बदलेगा।" तभी एक आदमी आया और पठान के कान में कुछ बोला तो पठान एकदम उठकर अगली सीट पर बैठ गया। सब लोग हैरान हो गए और उस आदमी से पूछा कि उसने ऐसा क्या कहा जो पठान मान गया। आदमी ने कहा कि मैंने पठान से पूछा कि आप कहाँ जाओगे? पठान ने मुझे कहा, "दुबई।" तो मैंने पठान से कहा, "दुबई की सीट अगली है, यह तो अमेरिका की सीट है।" |
पठान अपनी बैलगाडी में अनाज के बोरे लादकर शहर ले जा रहा था। अभी गाँव से निकला ही था कि एक खड्डे में उसकी गाड़ी पलट गई। पठान गाड़ी को सीधी करने की कोशिश करने लगा। थोड़ी ही दूर पर एक पेड़ के नीचे बैठे एक राहगीर ने यह देखकर आवाज़ दी, "अरे भाई, परेशान मत हो, आ जाओ मेरे साथ पहले खाना खा लो फिर मैं तुम्हारी गाड़ी सीधी करवा दूंगा।" पठान: धन्यवाद, पर मैं अभी नहीं आ सकता। मेरा दोस्त बशीर नाराज़ हो जायेगा। राहगीर: अरे तुझसे अकेले नहीं उठेगी गाड़ी। तू आजा खाना खा ले फिर हम दोनों उठाएंगे। पठान: नहीं, बशीर बहुत गुस्सा हो जायेगा। राहगीर: अरे मान भी जाओ। आ जाओ तुम मेरे पास। पठान: ठीक है आप कहते हैं तो आ जाता हूँ। पठान ने जमकर खाना खाया फिर बोला, "अब मैं चलता हूँ गाड़ी के पास और आप भी चलिए। बशीर गुस्सा हो रहा होगा।" राहगीर ने मुस्कुराते हुए कहा, "चलो पर तुम इतना डर क्यों रहे हो? वैसे अभी कहाँ होगा बशीर?" पठान: गाड़ी के नीचे। |
पठान ने कस्टमर केयर मे फोन किया। लड़की ने फोन उठाया: सर आपका स्वागत है मैँ आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ? पठान (थोड़ा आराम से): मुझसे शादी करोगी? लड़की: सर आपका गलत नंबर लग गया है। पठान: ना सही लगा है प्लीज बताओ ना। लड़की: मुझे आप में कोई दिलचस्पी नहीं है। पठान: अरे सुनो तो अरेँज मैरिज पर स्विट्जरलैँड का और लव मैरिज पर सिँगापुर का हनीमून प्लान है। लड़की: मुझे आपसे शादी करने की कोई दिलचस्पी ही नही है, अपने प्लान अपने पास रखो। पठान: अजी सुनो तो, हिँदू फंक्शन वैडिँग पर डायमंड नैक्लेस दूँगा, मुस्लिम पर झुमके और क्रिस्चियन वैडिँग की तो सोने के कंगन। लड़की: चुप करो मुझे कोई दिलचस्पी ही नहीँ है आप में| पठान: अब समझ आया मेरा दर्द, रोज मुझे फोन और मैसेज कर कर के क्या क्या ऑफर देते हो जिनमे मेरी कोई दिलचस्पी नहीं होती! |
पठान अपने स्कूटर पर जा रहा था, रास्ते में एक आदमी ने उससे लिफ्ट मांग ली। आगे लाल बत्ती थी पठान ने बड़ी तेजी से स्कूटर निकाल दिया पीछे बैठा आदमी डर गया। आदमी: पठान जी, लाल बत्ती थी। पठान: हम पठान हैं लाल बत्ती पर नहीं रुकते। फिर लाल बत्ती आई फिर निकाल दिया, आदमी और ज्यादा डर गया। आदमी: पठान जी मरवाओगे क्या लाल बत्ती थी। पठान: हम पठान हैं पठान लाल बत्ती पर नहीं रुकते। आगे हरी बत्ती आई तो पठान ने जोर से ब्रेक मारी और वही रुक गया। आदमी: पठान जी, अब तो चलो हरी बत्ती है। पठान: अबे मरवाएगा क्या, उधर से कोई पठान आ रहा हुआ तो? |