पप्पू Hindi Jokes

  • गाली की परिभाषा!

    एक प्रोफेसर हिंदी की कक्षा में "गाली" की परिभाषा बताओ:

    पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह, जिसके उचारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है उसे हम "गाली" कहते हैं।

    प्रोफेसर: आपके चरण कहा है प्रभु!
  • होशियार पप्पू!

    पप्पू: टीचर, May I Go to Washroom?

    टीचर गुस्से में, "हिंदी नहीं आती? हिंदी की क्लास में जो भी बात करनी है हिंदी में किया करो।

    पप्पू: जी, पेशाब कर आएं?

    टीचर: ठीक है जाओ।

    दूसरे दिन अंग्रेजी की क्लास में।

    पप्पू: जी, पेशाब कर आएं?

    टीचर गुस्से में, "अंग्रेजी में नहीं बोल सकते, जब अंग्रेजी की क्लास हो तो हर बात अंग्रेजी में ही पूछोगे... समझे?

    पप्पू: ओके टीचर, May I Go to Washroom?

    टीचर: ओके।

    पप्पू ने सीख ले ली कि अब वो किसी टीचर को शिकायत का मौक़ा नहीं देगा और तीसरे दिन संगीत की क्लास में सुसु आने पर टीचर से बोला।
    "टीचर, याई रे, याई रे, जोर से सुसू आई रे।"
  • पप्पू की होशियारी!

    टीचर: नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई?

    पप्पू: उसकी आखिरी लड़ाई में।

    टीचर: स्वतंत्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए?

    पप्पू: किताब के पृष्ठ के आखिर में।

    टीचर: तलाक का मुख्य कारण क्या होता है?

    पप्पू: शादी।

    टीचर: असफल होने का मुख्य कारण क्या है?

    पप्पू: परीक्षा।

    टीचर: आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते?

    पप्पू: लंच और डिनर।

    टीचर: आधे सेब की तरह क्या दिखता है?

    पप्पू: दूसरा आधा सेब।

    टीचर: अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा?

    पप्पू: यह गीला हो जायेगा।

    टीचर: कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है?

    पप्पू: कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा।

    टीचर: तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो?

    पप्पू: आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो।

    टीचर: अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?

    पप्पू: थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है।
  • हाज़िर जवाब पप्पू!

    एक बार एक अध्यापक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर) के बारे में पढ़ा रहा था।

    अध्यापक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं कि अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा।

    बच्चे: जी मास्टर जी।

    अध्यापक: तो फिर बच्चो एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा।

    अध्यापक की बात सुन कर पप्पू खड़ा हुआ और बोला, "मास्टरजी मैं बताऊँ?"

    अध्यापक: हाँ बेटा पप्पू तुम बताओ।

    पप्पू: मास्टर जी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं।