नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई? उसकी आखिरी लड़ाई में! स्वतन्त्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए? किताब के पृष्ठ के आखिर में! तलाक का मुख्य कारण क्या होता है? शादी! असफल होने का मुख्य कारण क्या है? परीक्षा! आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते? लंच और डिनर! आधे सेब की तरह क्या दिखता है? दूसरा आधा सेब! अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा? यह गिला हो जायेगा! कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है? कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा! तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो? आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो! अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा? थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है! |
एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई .. डिंग डोंग.. टिंग टोंग एक बच्चा बाहर आया आदमी: बेटा पापा घर पर हैं? बच्चा: अंकल पापा तो बाज़ार गए हैं! आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो? बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है! आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर? बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं! आदमी गुस्से में: तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूँ! |
होनहार बेटा बनाम नालायक बेटा: पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है? होनहार बेटा: बस दसवीं में 98% आ जाये फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी! उसके बाद एक साल की और मेहनत फिर आईआईएम! तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......लाइफ हैप्पी! नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर रोडीज में से बाइक जीत के आऊंगा! स्पलिटविल्ला में से आपकी बहु फिर इमोशनल अत्याचार से उसे प्रमाणित करवाऊंगा! अच्छी रही तो ठीक नही तो..... . . . प्रोसेस रिपीट! |
टीचर: जब तुम बड़े हो जाओगे तो क्या करोगे? स्टुडेंट: फसबुकिंग! टीचर: मेरा कहने का मतलब है तुम क्या बनोगे? स्टुडेंट: फेसबुक पृष्ठों का व्यवस्थापक! टीचर: हे भगवान ....मेरा मतलब है तुम बड़े होकर क्या प्राप्त करना चाहते हो? स्टुडेंट: फेसबुक व्यस्थापक अधिकार! टीचर: अरे बेवकूफ! मेरा मतलब है तुम अपने माता पिता के लिए क्या करोगे? स्टुडेंट: मैं उनके लिए फेसबुक पर अलग से 'मेरे माता पिता' के नाम से एक पृष्ठ खोलूँगा! टीचर: नालायक ....तुम्हारे मम्मी पापा तुमसे क्या चाहते हैं? स्टुडेंट: मेरा फेसबुक पासवर्ड! टीचर: हे भगवान! तुम्हारे जीवन का उद्देश्य क्या है? स्टुडेंट: फेसबुक .....................पर कभी भी आपकी किताबों को फेस न करना! |