बच्चे Hindi Jokes

  • बचपन की मासूमियत!

    एक छात्र ने परीक्षा में सारे सवालों के जवाब दिए, फिर भी फेल हो गया।

    सवाल: टीपू सुल्‍तान की मृत्‍यु किस युद्ध में हुई थी?
    जवाब: उनके आखिरी युद्ध में।

    सवाल: गंगा किस स्‍टेट में बहती है?
    जवाब: लिक्विड स्‍टेट में।

    सवाल: महात्‍मा गांधी का जन्‍म कब हुआ था?
    जवाब: उनके जन्‍मदिन के दिन।

    सवाल: 15 अगस्‍त को क्‍या होता है?
    जवाब: 15 अगस्‍त।

    सवाल: 6 लोगों के बीच 8 आम कैसे बांटे?
    जवाब: मैंगो शेक बनाकर।
  • बच्‍चा और टीचर!

    टीचर क्‍लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्‍चा उन्‍हें जगाने गया।

    बच्‍चा बोला,"टीचर, आप क्‍लास में सो रही हैं।"

    टीचर: नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।

    अगले दिन वह बच्‍चा क्‍लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।

    टीचर: बेटा, क्‍लास में सोते नहीं है।

    बच्‍चा: नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।

    टीचर: अच्‍छा, तो क्‍या बोले भगवान?

    बच्‍चा: भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
  • बेचारी मैडम!

    पहली क्लास का बच्चा मैडम से,"मैं आपको कैसा लगता हूँ?"

    मैडम: बहुत ही प्यारे।

    बच्चा: तो फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आपके घर कब भेजू?

    मैडम: वह क्यों?

    बच्चा: ताकि वो हमारी बात आगे चलाये।

    मैडम: ये क्या बकवास हैं?

    बच्चा: अरे मैडम ट्यूशन पढ़ाने के लिए, आप भी ना क़सम से टीवी देख देख कर खराब हो गयी हैं।
  • फीस माफ़ी के लिए आवेदन

    सेवा में,

    प्रधानाचार्य
    हाई स्कूल,पटना

    सर,
    बात ये हुई कि मेरे पिताजी ने मुझे फीस के लिए 500 रुपये दिए थे, 100 रुपये की फिल्म देखी, 150 की ड्रिंक, 50 रुपये का गर्लफ्रेंड का रिचार्ज करवा दिया, 200 रुपये कॉमर्स वाली मैडम की वजह से शर्त में हार गया, मैं समझता था कि उसका सिर्फ गणित वाले सर से चक्कर है, पर उसका तो आपके साथ भी चक्कर निकला।

    अब आपके पास दो ही रास्ते हैं, मेरी फीस माफ़ या आपके राज़ का पर्दाफाश।

    धन्यवाद

    आपका आज्ञाकारी

    आपकी बेटी का बॉयफ्रेंड