Hindi Jokes

  • सच्ची घटनाओ पर आधारित!

    बर्तन मांजते हुए ये समझ आया कि...

    कुकर एक निहायत ही छिछोरा और वाहियात किस्म का बर्तन है, जो सीटी के बिना काम नहीं करता और सीटी मारना इस छिछोरे पर सूट भी करता है!

    सारे बर्तन शराफत से साफ हो जाते हैं, लेकिन इसके अलग नखरे हैं!

    रबर अलग से धो, सीटी अलग से धो, ढक्कन अलग से और शरीर अलग से!

    उस पर भी ये हरामखोर दाल में डाली गई सारी हल्दी का उपटन दो सीटी में ही बाहर उछाल कर, अपने शरीर पर मल लेता है!

    इसे कौन से फैशन परेड में जाना होता है हल्दी का फेशियल करके!

    उंगलियां दुख जाती है हल्दी छुटाते छुटाते!
  • नाम में क्या रखा है!

    एक बार स्टीवन स्पीलबर्ग एक होटल में डिनर कर रहा था।

    एक चीनी फ़ैन उनके पास गया और आटोग्राफ माँगने लगा।

    स्पीलबर्ग ने उसे दो थप्पड़ मारे और कहा,"तुम लोगों ने पर्ल हार्बर पर बम फेका था मैं तुम्हे कोई ऑटोग्राफ नहीं दूंगा, भागो यहाँ से।"

    चीनी: वो हम नहीं थे वो तो जापानी थे।

    स्पीलबर्ग: चीनी, जापानी और ताईवानी सब एक ही हैं।

    चीनी: तुमने भी तो टाइटॅनिक को डूबा दिया था उसमें मेरे परदादा थे।

    स्पीलबर्ग: अरे, वो मैं नहीं था वो तो आइसबर्ग था।

    चीनी: आइसबर्ग, स्पीलबर्ग, कार्ल्सबर्ग सब एक ही हैं।
  • ज़्यादा होशियारी भी अच्छी नहीं!

    एक बार एक सास ने बहु से पूछा, "बहु फ़र्ज़ करो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पलंग पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?"

    बहु: सासू माँ मैं वहाँ से उठ कर सोफे पर बैठ जाऊँगी।

    सास: अगर मैं भी सोफे पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    बहु: जी मैं फर्श पर चटाई बिछाकर उस पर बैठ जाऊँगी।

    सास: अगर मैं भी चटाई पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    बहु: जी मैं ज़मीन पर बैठ जाउंगी।

    सास: अगर मैं भी ज़मीन पर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    बहु: जी मैं ज़मीन में गड्ढा खोदकर उस में बैठ जाऊँगी।

    सास: अगर मैं भी गड्ढे में बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    बहु: जी मैं ऊपर से मिट्टी डाल दूंगी!
  • आज्ञाकारी बहु!

    एक बार जीतो की सास ने उससे पूछा, " बहु फ़र्ज़ करो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पलंग पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?"

    जीतो: सासू माँ मैं वहां से उठ कर सोफे पर बैठ जाऊँगी।

    सास: अगर मैं भी सोफे पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    जीतो: जी मैं फर्श पर चटाई बिछा कर उस पर बैठ जाऊँगी।

    सास: अगर मैं भी चटाई पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    जीतो: जी मैं ज़मीन पर बैठ जाउंगी।

    सास: अगर मैं भी ज़मीन पर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    जीतो: जी मैं ज़मीन में गड्ढा खोद कर उसमे बैठ जाऊँगी।

    सास: अगर मैं भी गड्ढे में बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

    जीतो: जी मैं ऊपर से मिटटी डाल दूंगी।