Hindi Jokes

  • कंजूसी की हद!

    एक आदमी महा कंजूस था। उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था। जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना खा लेते थे।

    एक बार कंजूस किसी काम से बाहर चला गया। लौटने पर उसने बेटों से पूछा, "खाना खा लिया था।"

    बेटे बोले: हाँ।

    कंजूस: पर शीशी तो मैं अलमारी में बंद करके गया था।

    बेटे बोले: हमने अलमारी के हैंडल से रोटियाँ रगड़ कर खा लीं।

    कंजूस नाराज हो कर बोला: नालायकों, क्या तुम लोग एक दिन बिना घी के खाना नहीं खा सकते थे।
  • अच्छी पत्नी!

    एक महिला अपने बीमार पति को लेकर डॉक्टर के पास गयी महिला के पति की जांच के बाद डॉक्टर ने उस महिला को अपने ऑफिस में अकेले बुलाया, डॉक्टर ने कहा आपके पति एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है दूसरा उन्हें अत्यंत दबाव है अगर आपने वो सब नहीं किया जो मैं आपसे कह रहा हूँ तो आपके पति निश्चित तौर पर मर जायेंगे!

    हर सुबह उन्हें स्वास्थ्यवर्द्धक नाश्ता देना उन्हें हमेशा खुश रखना और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके आसपास का माहौल हमेशा अच्छा रहे, लंच में उन्हें पौष्टिक भोजन करवाएं और डिनर में उन्हें विशेष प्रकार का भोजन करवाएं, उनसे किसी प्रकार का काम न करवाएं जिससे उनके आराम में कोई फर्क पड़े, अपनी किसी भी समस्या को उनके सामने न ले जाएँ इससे उनका मानसिक दबाव बढ़ जायेगा, उनकी हर एक इच्छा को पूरे करने की कोशिश करना, अगर आप लगातार इस तरह अगले 8 -10 महीने या 1 साल तक करेंगी तो मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पति पहले की तरह बिलकुल ठीक और स्वस्थ हो जायेंगे इतना कहकर डॉक्टर ने कहा अब आप जाईए!

    घर जाते हुए रास्ते में पति ने पूछा कि डॉक्टर साहब ने क्या कहा?

    पत्नी ने झट से कहा, आप मरने वाले हैं!
  • ताऊ का हिसाब!

    एक बै एक ताऊ ने इकसठ नम्बर पर सट्टा लगाया, नम्बर आ गया अर ताऊ करोड़ पति हो गया!

    एक पत्रकार इंटरव्यू लेने आ गया अर बोल्या, "ताऊ तुमने इकसठ पर ही सट्टा क्यूँ लगाया?"

    ताऊ ने बताया, "बात ऐसी है पत्रकार! मैं सुबह उठा, मुझे आसमान में आठ पंछी दिखायी दिए और तारीख़ थी नौ। बस मैंने आठ निम्मा कर दिया। आठ निम्मा इकसठ, लगा दिया सट्टा!"

    पत्रकार: "पर ताऊ आठ निम्मे तै बहत्तर है?"

    ताऊ: "बस तेरे जैसे पढ़े-लिखे के चक्कर में रहता तो लग ली लॉटरी।"
  • मास्क और चड्डी!

    मास्क को बिल्कुल चड्ढी की तरह इस्तेमाल करो।

    01 सबके सामने मत उतारो।

    02 सब जगह उसमे उंगली मत डालो।

    03 पूरा एरिया कवर करो।

    04 बिना पहने घर से मत निकलो।

    05 बार बार एडजस्ट मत करो।

    06 यह मान लो कि मास्क उतर गया तो इज़्ज़त चली गयी।

    07 साफ सुथरा रखो।

    08 रोज बदल के पहनो।

    09 छेद वाला फेंक दो ।

    10 ज़्यादा महंगा का कोई तुक नही है।