वकील Hindi Jokes

  • ये कैसा कानून

    एक बार अदालत में किसी मुक़दमे को लेकर दो वकीलों के बीच जिरह हो रही होती जो कि बाद में लड़ाई में तब्दील हो जाती है और बात गाली गलौच तक पहुँच जाती है, माहौल को गर्म होता देख जज कड़क आवाज़ में एक वकील से कहता है, " सुनो अब तुम अपनी हदें पार कर रहे हो जिसके चलते तुम्हे अदालत से निकाला जा सकता है!"

    यह सुन गुस्से से भरा वकील पलट कर जज से सवाल करता है, " कौन साला ऐसा कहता है?"

    वकील कि बात सुन जज भड़क जाता है और धमकी भरे लहज़े में वकील से कहता है,"तुम ने मुझे साला बोला?"

    जज कि बात सुन वकील कहता है, "नही मी लॉर्ड, मैं तो बस यह पूछ रहा था कि कौनसा लॉ ऐसा कहता है?"
  • बुद्धिमान वकील!

    एक हवाई-जहाज में पायलट के अलावा चार लोग सवार थे डॉक्टर, एक किशोर, वकील और एक बुजुर्ग।

    उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई, पायलट ने घोषणा की कि,"अब इस विमान का बचना संभव नहीं है, मेरे पास अपना पैराशूट है मैं कूद रहा हूँ और विमान में सिर्फ तीन ही पैराशूट हैं किसी एक को तो अवश्य ही मरना होगा।"

    इतना सुनते ही डॉक्टर ने कहा,"मेरा बचना जरुरी है मेरी जरुरत लोगों को है इतना कहकर उसने एक पैराशूट उठाया और कूद गया।"

    अब दो पैराशूट बचे थे वकील महोदय अपने स्थान से उठे और बोले,"मैंने अभी एक जरुरी केस कि पैरवी के लिए जाना है जिसमें कई लोगों कि जिंदगियों का सवाल है और वैसे भी लोगों को मेरी जरुरत है इसलिए मेरा बचना जरुरी है इतना कहकर उन्होंने भी एक पैराशूट उठाया और कूद गए।"

    अब सिर्फ एक पैराशूट बचा था बुजुर्ग ने किशोर की ओर देखा और कहा "बेटा, मैं अपनी जिंदगी जी चुका हूं और दो-चार साल में वैसे भी मर जाने वाला हूं, तुम्हारे सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी है तुम यह पैराशूट उठाओ और कूद जाओ।"

    किशोर बोला,"चिन्ता मत करो, हम दोनों ही बच जाएंगे वकील पैराशूट की जगह मेरा कपड़ों का बैग उठाकर कूद गया हैं।"
  • जांबाज़ वकील की दास्तान!

    वकील साहब को दाँत निकलवाने का ख़र्च दाँत के डॉक्टर ने 1200/- रुपए बताया!

    वकील: कोई सस्ता इलाज नहीं है डॉक्टर साहब?

    डॉक्टर: बिना एनेस्थीसिया के 300 रुपए में हो जाएगा, मगर दर्द बहुत सहना होगा।

    वकील: ठीक है डॉक्टर साहब, बिना एनेस्थीसिया वाला कीजिए।

    डॉक्टर ने किया! उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि वकील दर्द से ज़रा भी नहीं कराहा, बल्कि मुस्कुराता ही रहा!

    काम होने के बाद आश्चर्यचकित डॉक्टर ने 300/- रुपए फीस भी नहीं ली! बल्कि, अपनी तरफ़ से उसे 500/- रुपए का ईनाम दिया कि ऐसा जाँबाज़ शख़्स उसने ज़िंदगी में नहीं देखा। 

    शाम को डॉक्टर्स क्लब में अन्य डॉक्टर्स के साथ उसने वकील नामक पेशेंट की जाँबाज़ी का किस्सा शेयर किया!

    सारे डॉक्टर्स में से एक डॉक्टर उठा और चिल्लाया, "अरे, वो वकील पहले मेरे पास आया था! मैंने उसे एनेस्थीसिया दिया और कहा कि वो आधा घंटा बाहर इंतज़ार करे! आधे घंटे बाद जब मैंने उसे बुलाया तो पता लगा कि वो तो भाग गया है!"

    हर बाप का एक बाप होता है! उसे हम 'वकील साहब' कहते हैं! 
  • वकील के लिए जगह नहीं!

    एक वकील मरने के बाद स्वर्ग चला गया जैसे ही स्वर्ग के दरवाजे पर पहुँचा वहां यमदूत बैठा हुआ था यमदूत ने कहा कि वकील साहब कहाँ चले हो यहाँ तो आपके लिए कोई जगह नहीं है!

    वकील ने थोड़ा नाराज होते हुए कहा कि क्या कहा आपने?

    तुमने सुना नहीं कि वकीलों के लिए कोई जगह नहीं है!

    वकील ने कहा पर मैं एक अच्छा इंसान हूँ!

    यमदूत ने कहा... अच्छा! तो बताओ जरा कौन कौन से अच्छे काम आपने किये है!

    वकील ने कहा मरने से तीन हफ्ते पहले मैंने एक भूखे और गरीब आदमी को 1000 रूपए दिए!

    यमदूत ने कहा अच्छा और कुछ!

    मरने से दो हफ्ते पहले मैंने एक बेघर आदमी को 1000 रूपए दिए!

    यमदूत ने कहा और कुछ!

    वकील ने कहा मरने से एक हफ्ता पहले मैंने एक गूंगे और बहरे बच्चे को 1000 रूपए दिए!

    यमदूत ने कहा ठीक है तुम यही ठहरो मैं पांच मिनट में यमराज जी से पूछ कर आता हूँ कि क्या करना है?

    पांच मिनट बाद यमदूत आया और वकील से कहने लगा देखो मैंने यमराज जी से बात की उन्होंने कहा कि ये लो उसके 3000 रूपए और कहो कि यहाँ से चला जाए!