विवाहित Hindi Jokes

  • करवा चौथ विशेष!

    आदरणीय पति देव साहब,

    आपको सूचित किया जाता है कि आपके लम्बी आयु की वैलिडिटी खत्म होने वाली है और रिचार्ज की तिथि आ गयी है।

    8 अक्टूबर 2017 को स्पेशल करवा चौथ रिचार्ज करवा कर लंबी उम्र पाएं।

    प्लान्स इस प्रकार हैं:
    मेगा प्लान - प्लेटिनम का सेट दीजिए और पाइए 100 साल की उम्र।
    सुपर प्लान - हीरे का सेट दीजिए और पाइए 90 साल की उम्र।
    बोनस प्लान - सोने का सेट दीजिए और पाइए 80 साल की उम्र।
    रेगुलर प्लान - चांदी की पायल दीजिए और पाइए 70 साल की उम्र।
    छोटू रिचार्ज - साड़ी देकर आप अपनी 10 साल उम्र और बड़ा सकते हैं।

    विशेष नोट:
    सभी प्लान्स की वैधता केवल एक साल के लिए यानी अगले करवाचौथ तक ही होगी।
    मौके का भरपूर फायदा उठाएं।
  • पत्नी हमेशा पत्नी ही रहती है!

    मृत्युशय्या पर पड़े जैकब ने अपनी पत्नी सारा को बुलवाया और उससे कहा,

    "प्रिय सारा, मैं अपनी वसीयत करना चाहता हूं। मैं अपने सबसे बड़े बेटे अब्राहम को आधी संपदा देना चाहता हूं। वह बहुत धर्मनिष्ठ इंसान है।"

    "अरे, नहीं, जैकब! अब्राहम को और अधिक संपत्ति की कोई ज़रूरत नहीं है। उसका अपना व्यवसाय है और वह हमारे धर्म को बहुत गहराई से मानता है। तुम जो भी उसे देना चाहते हो वह इसहाक को दे दो, वह ईश्वर के अस्तित्व को लेकर हमेशा पशोपेश में रहता है और उसे दुनिया में सही तरीके से जीने के ढंग सीखने बाकी हैं।"

    "ठीक है। तुम कहती हो तो मैं इसहाक को दे दूंगा। फिर अब्राहम को मैं अपना हिस्सा दे देता हूं।"

    "मैंने कहा न, प्रिय जैकब, अब्राहम को वाकई किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं है। तुम्हारा हिस्सा मैं रख लूंगी और उसमें से वक्त-ज़रूरत पर बच्चों की मदद कर दिया करूंगी।"

    "तुम ठीक कहती हो, सारा। अब हम अपनी इज़राइल वाली जमीन की बात कर लेते हैं। मुझे लगता है कि इसे डेबोरा को देना चाहिए।"

    "डेबोरा को? तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है क्या? उसके पास पहले से ही इज़राइल में जमीन है। जमीन-जायदाद के पचड़ों में पड़कर उसकी घर-गृहस्थी चौपट नहीं हो जाएगी? मुझे लगता है कि हमारी बेटी मिशेल की हालत वास्तव में मदद करने लायक है।"

    जैकब जैसे-तैसे अपनी ताकत बटोरकर बिस्तर से उठा और झुंझलाते हुए बोला,

    "देखो सारा, तुमने उम्र भर बहुत अच्छी पत्नी और आदर्श मां का फर्ज निभाया। मैं जानता हूं कि तुम वाकई हमारे बच्चों की भलाई चाहती हो, लेकिन मुझे बताओ कि मर कौन रहा है, तुम या मैं?"
  • पत्नियों की माया!

    अलग-अलग महिलाएं अपने पतियों से लड़ रही थी।

    पायलट की पत्नी: ज्यादा उड़ो मत समझे।

    मास्टर की पत्नी: मुझे मत सिखाओ ये आपका स्कूल नहीं।

    डेंटिस्ट की पत्नी: दांत तोड़ के हाथ में दे दूंगी।

    डॉक्टर की पत्नी: तबियत दुरुस्त कर दूंगी।

    MBA की पत्नी: अपने काम से काम रखो।

    इंजीनियर की पत्नी: ज्यादा करंट मत मारो।

    चार्टर्ड अकाउंटेंट की पत्नी: पहले पास तो हो लो, फिर बात करना बुड्ढे।
  • बीवी का ख़ौफ़!

    गाँव में रात को भजन का प्रोग्राम था, शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया।

    "तुम रात को बहुत देर से आओगे, मैं कब तक जागूँगी?"

    ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये। भजन संध्या में ऐसे डूब गये कि समय का ध्यान ही नहीं रहा। घड़ी में एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी। चप्पल हाथ में लिए दौड़ने लगे और हर-हर महादेव बोलने लगे।

    भजन संध्या में आलोकिक माहौल था तो शिवजी भी वहीं थे। वो शर्मा जी की सहायता के लिये आये और बोले, "बोल भक्त क्या परेशानी है?"

    शर्मा जी: आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, मैं दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आकर संभाल लेना। मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नहीं।

    शिवजी: वत्स तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी?

    शर्मा जी: प्रभु मैं बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया था।

    शिवजी: तो अभी कितने बजे हैं?

    शर्मा जी: प्रभु डेढ़ बजे हैं।

    डेढ़ सुनते ही शिवजी भी भागने लगे।

    शर्मा जी: प्रभु क्या हुआ?

    शिवजी दौड़ते-दौड़ते बोले, "मैं ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था।"

    पत्नी मतलब पत्नी चाहे किसी की भी हो!