विवाहित Hindi Jokes

  • खुद पर ही पड़ गयी भारी

    एक बार एक आदमी था और उसे हर रोज़ रात को शराब पी कर देर से घर लौटने की आदत थी।

    उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीवी ने एक तरकीब सोची। वो रात को जब पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन, मेकअप करके बैठ गयी।

    जैसे ही पति घर के अंदर घुसा तो वह उसे डराने लगी।

    पहले तो आदमी यह सब हैरानी से देखता रहा और फिर थोडी देर बाद बोला, "चल बहुत हो गया अब भाग यहाँ से, मेरी बीवी आ गई न तो तुम्हारे खेर नही, तुम उस के सामने आखिर क्या हो?"
  • घडी और पत्नी के बीच संबंध!

    समानतायें:

    1.घडी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है।

    2. घडी के कांटे घूम फिर कर वहीँ आ जाते हैं और उसी प्रकार पत्नी को आप जितना मर्ज़ी समझायें वो भी घूम फिर-कर वहीँ आ जाती है और अपनी बात मनवा लेती है।

    3. घडी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है और पत्नी बिगड़ जाये तो मायके चली जाती है।

    4. घडी को चलाने के लिए बैटरी का प्रयोग होता है और पत्नी को चलाने के लिए अपनी तनख्वाह का प्रयोग होता है।

    विषमतायें:

    1. घडी में जब 12 बजते हैं तो तीनों कांटे एक दिखाई देते हैं लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 3-3 दिखाई देती है।

    2. घडी के अलार्म बजने का समय फिक्स होता है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई भी समय फिक्स नहीं है।

    3. घडी बिगड़ जाये तो रुक जाती है लेकिन अगर पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है।

    4. सबसे बड़ा अंतर यह है कि घडी को आप जब चाहें बदल सकते हैं लेकिन पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते।
  • सार्वजनिक सम्पति का नुक्सान!

    पुलिस वाला गली में झगड़ रहे पति-पत्नी को थाने ले आया।

    पति(इंस्पेक्टर से): श्रीमान, यह सिपाही हम पति पत्नी को यूं ही पकड़ लाया है. हम तो गली में खड़े साधारण सी बात पर झगड़ रहे थे।

    इंस्पेक्टर: परन्तु आप लोग घर में झगड़ने के बजाए गली में क्यों झगड़ रहे थे?

    पत्नी(गुस्से में): तो आपका मतलब है कि हम अपने घर का फर्नीचर तोड़ डालते।
  • शादी के बाद!

    बंता: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।

    प्रीतो: तो मैं जाऊं?

    बंता: ना, बिल्कुल ना।

    प्रीतो: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?

    बंता: हां, पहले भी करता था, करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।

    प्रीतो: क्या तुम कभी मेरे साथ धोखा करोगे?

    बंता: ना, इससे अच्छा तो यह होगा कि मैं मर ही जाऊं।

    प्रीतो: क्या तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे?

    बंता: हमेशा।

    प्रीतो: क्या तुम मुझे कभी मारोगे?

    बंता: ना, मैं ऐसा आदमी नहीं हूं।

    प्रीतो: मैं, क्या तुम पर भरोसा कर सकती हूं।

    बंता: हां।

    प्रीतो: ओ हो... डार्लिंग।

    शादी के बाद:

    कृपया इस मैसेज को नीचे से ऊपर की ओर पढ़ें।