विवाहित Hindi Jokes

  • रिमोट कण्ट्रोल!

    एक महिला एक शॉपिंग माल से सामान खरीदने गयी जब वह काउंटर पर पेमेंट करने गयी तो कैशियर ने उसे पूछा,"कैश या कार्ड?"

    तब महिला अपने पर्स को खोलती है और कैश पेमेंट कर देती है।

    जब वह पर्स बंद करने लगी तो कैशियर की नजर पर्स में रखे टेलीविजन के रिमोट कण्ट्रोल पर पड़ी!

    कैशियर ने पूछा, "मैडम क्या आप इस रिमोट कण्ट्रोल को हमेशा अपने पास रखती हैं?"

    महिला ने कहा, "नही मेरे पति ने क्रिकेट देखने के चक्कर में मेरे साथ शॉपिंग पर आने के लिए मना कर दिया तो मुझे बहुत बुरा लगा और मैं रिमोट ही उठा कर ले आयी।"
  • पति की फरमाइश?

    पत्नी: खाने में क्या बनाऊं?

    पति: कुछ भी बना लो, क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप कहो?

    पति: दाल चावल बना लो।

    पत्नी: सुबह ही तो खाये थे।

    पति: तो रोटी सब्जी बना लो।

    पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे।

    पति: तो छोले पूरी बना लो।

    पत्नी: मुझे तली हुई चीज़ें भारी लगती हैं।

    पति: अंडे की भुर्जी बना लो।

    पत्नी: आज वीरवार है।

    पति: परांठे?

    पत्नी: रात को परांठे नहीं खाने चाहिए।

    पति: होटल से मंगवा लेते हैं।

    पत्नी: रोज-रोज बाहर का नहीं खाना चाहिए।

    पति: कढ़ी चावल?

    पत्नी: दही नहीं है।

    पति: इडली सांभर?

    पत्नी: समय लगेगा, पहले बोलना था।

    पति: एक काम करो मैग्गी बना लो।

    पत्नी: पेट नहीं भरता मैग्गी से।

    पति: तो फिर क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप बोलो।
  • पति के साथ प्यार से कैसे रहें।

    उपरोक्त विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था।

    उनसे एक सवाल किया गया कि आप अपने पति से कितना प्यार करती हैं?

    सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए।

    अगला सवाल था, `आपने अपने पति को I LOVE YOU कब बोला था?`

    किसी ने आज सुबह, किसी ने पिछले कल, किसी ने कुछ दिन पहले बताया और कुछ को तो याद भी नहीं था।

    अब उनसे अपने-अपने मोबाइल से अपने पति को 'I LOVE YOU, SWEET HEART' मैसेज भेजने को कहा गया और आपस में एक दूसरे को उनके पति के जवाब को पढ़ने के लिए कहा गया।

    पतियों के जवाब में मैसेज कुछ ऐसे थे:
    1. मेरे बच्चों की प्यारी माँ, तू पागल हो गई है क्या?

    2. अब क्या हो गया? कार तो नहीं ठोक दी?

    3. क्या मतलब?

    4. ??????

    5. क्या कर दिया है तुमने? इस बार नहीं छोडूंगा तुझे।

    6. क्या खरीदने जा रही हो, डार्लिंग? कितने पैसे चाहिए?

    7. सपना तो नहीं देख रहा हूँ मैं?

    8. अरे मैडम! यह मैसेज गलती से तो मुझे नहीं भेज दिया?

    9. सुबह ही तुम कह रही थी कि कहीं जाना है, ज्यादा तो नहीं पी ली है तुमने ?

    और अंत में एक साहब का मैसेज तो यह भी था।

    10. कौन?
  • पति-पत्नी की चिंता!

    पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए।

    आपस में कोई बात नहीं....

    पत्नी के मन की चिंताएं....

    1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?

    2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?

    3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?

    4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो?

    5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?

    6. कहीं ये मेरी रोज की किच-किच से तंग तो नहीं आ गये?

    पति के मन की चिंता.....

    1. ये धोनी ने इशांत शर्मा को ओवर क्यों दिया?