विवाहित Hindi Jokes

  • गलत नंबर!

    एक बार एक कामकाजी महिला की पदोन्नति के बाद उसका एक बड़े शहर में तबादला हो गया तो वह अपना कार्यभार संभालने उस महानगर में पहुँच गयी।

    वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है, यह देख उसने तुरंत अपने पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे SMS लिखा, परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया।

    जिस आदमी को वह SMS मिला वह अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था, SMS पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि SMS में लिखा था:

    प्रियतम,

    मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है, आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2 दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।

    आपकी प्यारी पत्नी
  • पत्नी चालीसा!

    नमो नमो पत्नी महारानी;
    तुम्हारी महिमा कोई ना जानी!

    हमने समझा तुम अबला हो;
    पर तुम तो सबसे बड़ी बला हो!

    जिस दिन हाथ में बेलन आवे;
    उस दिन पति खूब चिल्लावे!

    सारे बेड पे पत्नी सोवे;
    पति बैठा फर्श पे रोवे!

    तुमसे ही घर मथुरा काशी;
    और तुमसे ही घर सत्यानाशी!

    पति चालीसा जो नर गावे सब सुख छोड़ परम दुःख पावे;
    भूत पिशाच नज़र आ जावे, पत्नी जब असल रूप में आवे!
  • बीवी क्या है?

    दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी के बारे में पढेंगे, इस जीव का नाम है "बीवी।"

    यह अक्सर रसोई और टीवी के सामने पाई जाती है।

    इनका पौष्टिक आहार है पति का भेजा।

    ये पानी कम खून ज्यादा पीती है।

    इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है।

    इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार है रोना और इमोशनल ब्लैकमेल करना।

    उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की बीमारी हो सकती हे, जिसका कोई इलाज़ नहीं।

    बस इनसे सावधान रहना!

    "अखिल भारतीय कुंवारा यूनियन द्वारा जनहित में जारी।"
  • बेचारा डाकू!

    एक बार डाकू ने एक लखपति की पत्नी का अपहरण कर लिया और बदले में एक लाख की फिरौती की मांग रखने के लिए पत्र लिखा।

    सेठ,
    तुम्हारी पत्नी हमारे कब्ज़े में है अगर उसे ज़िंदा देखना चाहते हो तो जल्द से जल्द एक लाख रूपए पुराने खंडहर में भेज दो।

    डाकू का पत्र पढ़ कर पहले तो वह लखपति आदमी परेशान हुआ , फिर उसने डाकू के ख़त का जवाब भेजा और उसमे लिखा।

    आदरणीय श्रीमान,
    आपका कारनामा और आपका चरित्र हमें बहुत अच्छा लगा। अतः कुछ दिनों बाद मैं फिर से शादी करने जा रहा हूँ इसीलिए आपसे विनती है की आप ज़रूर आईयेगा, और अगर हमें हमारी नयी धरमपत्नी अच्छी नहीं लगी तो कृप्या करके उसे भी ले जाईएगा।