शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी से पूछा; पति: तुम्हारे शादी से पहले कितने ब्वॉयफ्रेंड थे? यह सुन कर पत्नी ने पति के हाथ में एक लिफाफा दिया, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये थे, लिफ़ाफ़े को देख पति ने पत्नी से पूछा; पति: ये क्या? पत्नी: मैं जब भी ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी तो 1 चावल का दाना इसमें डाल देती थी! पति (दाने गिन के): बस 7, और ये 200 रुपए क्यों? पत्नी: 4 किलो चावल बेच दिए! |
एक बार एक पति शराब पीकर घर आता है और अपनी पत्नी की डांट से बचने के लिए किताब पढ़ने का नाटक करने लगता है! पत्नी- आज फिर शराब पीकर आये हो? पति- न.नहीं तो! पत्नी- तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो? |
एक बार एक वृद्ध दंपति को लगने लगता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो चली है! यह सुनिश्चित करने के लिये कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, वे डॉक्टर के पास जाते हैं! डॉक्टर उनका बारीकी से परीक्षण करने के बाद उन्हें बताता है की उन्हें कोई बीमारी नहीं है और बुढ़ापे में इस तरह के लक्षण स्वाभाविक हैं! उसके पश्चात डॉक्टर उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों को लिखकर रखने की सलाह देता है ताकि वे कोई काम भूलें ना! वृद्ध दंपति डॉक्टर का धन्यवाद कर के अपने घर चले जाते हैं! उसी रात टीवी देखते समय जब पति उठकर कहीं जाने लगता है तो पत्नी पूछती है, "कहां जा रहे हो?" पति जवाब देता है, "रसोईघर में!" यह सुन पत्नी कहती है, "ठीक है मेरे लिये एक कप चाय ले आना!" पति जवाब देता है,"ठीक है, ले आऊंगा!" तभी अचानक पत्नी अपने पति से कहती है, "मेरे ख्याल से तुम इसे नोट कर लो नहीं तो भूल जाओगे!" पति जवाब देता है, "नहीं भूलूंगा!" यह सुन पत्नी कहती है, " ठीक है, फिर मेरे लिए खाने को आलू चिप्स भी ले आना!" पति जवाब देता है," ठीक है, ले आऊंगा!" पत्नी पति से एक बार फिर आग्रह करती है, "मुझे लगता है तुम अगर लिख लो तो ठीक रहेगा!" पति जवाब देता है, "नहीं भूलूंगा प्रिये मुझे याद है तुम्हारे लिये एक कप चाय और आलू चिप्स लाना है!" लगभग आधे घंटे बाद पति महोदय एक कटोरी में आइसक्रीम और एक प्लेट में आमलेट लेकर वापिस आते हैं तो यह देख पत्नी चिल्लाते हुए कहती है, "देखा मैंने कहा था ना, तुम लिख लो वर्ना भूल जाओगे अब बताओ मेरा इडली साम्भर कहाँ है!" |
एक बार एक जज ने महिला से पूछा, "आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?" सवाल सुन महिला ने जवाब दिया, "जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया, इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी तो मैंने इसके जूते उतारे, कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया, सुलाने लगी तो यह मुझसे बोला, "तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना?" यह सुन जज ने कहा, "लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई!" जज की बात सुन महिला जवाब देती है, "बिल्कुल है जज साहब क्योंकि मेरा नाम रंजना नही, निर्मला है!" |