एक डॉक्टर ने नया क्लीनिक खोला।
थोड़ी देर बाद एक आदमी आया। डॉक्टर ने अपने आपको व्यस्त दिखाने के लिए, फोन का रिसीवर उठाया और अपॉइंटमेंट देने के अंदाज़ में बोलने लगा। फिर फोन रखने के बाद। डॉक्टर आदमी से,"हाँ, आप बतायें क्या हुआ है?" आदमी: बीएसएनएल (BSNL) से आया हूँ, टेलीफोन एक्टिवेट करने के लिए। |
एक बार एक बादशाह को एक लड़की पसंद आ गयी!
उस लड़की का बाप सुनार था, बादशाह ने सुनार को दरबार में बुलाया! चार दिन गुजरने के बाद भी सुनार बादशाह के दरबार में नहीं आया तो बादशाह ने सुनार को गिरफ्तार करने के लिए सिपाही भेजे! जब वो सुनार के घर पहुंचे तो घर को ताला लगा हुआ था! बादशाह ने सिपाहियों को हुक्म दिया कि सुनार को ढूँढो! सिपाहियों ने सुनार को हर जगह ढूँढा, लेकिन वो उनको कहीं नहीं मिला, फिर उन्होंने एक तरकीब निकाली और ऐलान किया की जो भी सुनार को ढूँढने में मदद करेगा उसे एक किलो सोना दिया जाएगा, फिर भी सुनार नहीं मिला! फिर ऐलान किया गया की जो भी सुनार को छुपने में मदद करेगा उसे सूली पर चढ़ा दिया जाएगा, फिर भी सुनार नहीं मिला, और सिपाहियों का सुनार को ढूँढने में सारा वक़्त ऐसे ही बर्बाद हुआ जैसे आप का इस मेसेज को पढने में हुआ.... जिस का कोई मतलब नहीं! हँसना मत, गुस्सा भी मत करना मेरे साथ भी ऐसे ही हुआ था! किसी और को भेज के बदला ले लो! |
एक आदमी की गाड़ी का एक्सिडेंट एक महिला की कार से टकराकर हो जाता है, पर एक्सिडेंट के बाद दोनों सुरक्षित बच जाते है!
जब दोनों गाड़ी से बाहर आते है तो महिला पहले अपनी गाड़ी को देखती है जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त होती है, फिर सामने कि तरफ जाती है जहाँ आदमी भी अपनी गाड़ी को बड़ी गौर से देख रहा होता है! तभी वह महिला उससे रूबरू होते हुए कहती है देखिये कैसा संयोग है कि गाड़ियाँ पूरी तरह से टूटफूट गयी पर हमें चोट तक नहीं आयी ये सब भगवान कि मर्जी से हुआ है ताकि हम दोनों मिल जाए! मुझे लगता है कि अब हमें आपस में दोस्ती कर लेनी चाहिए आदमी ने भी सोचा कि इतना नुक्सान होने के बाद भी गुस्सा करने के बजाय दोस्ती के लिए कह रही है तो कर लेता हूँ और कहता है कि आप बिल्कुल ठीक कह रही है कि ये सब भगवान की मर्जी से हुआ है! तभी महिला ने कहा एक चमत्कार और देखिये कि पूरी गाड़ी टूटफूट गयी पर अन्दर रखी शराब की बोतल बिल्कुल सही है! आदमी ने कहा कि वाकई ये तो हैरान करने वाली बात है! महिला ने बोतल खोली और कहा की आज हमारी जान बची है, हमारी दोस्ती हुई है तो क्यों न थोड़ी सी ख़ुशी मनाई जाए! महिला ने बोतल को उस आदमी की तरफ बढ़ाया उसने भी बोतल को पकड़ा और मुहं से लगाया और आधी करके बोतल वापिस महिला को दे दी! फिर कहने लगा, आप भी लीजिये! महिला ने बोतल को पकड़ा उसका ढक्कन बंद किया और एक तरफ रख दी! आदमी ने पूछा क्या आप शराब नहीं पियेंगी? महिला: नहीं ... मुझे लगता है मुझे पुलिस का इन्तजार करना चाहिए! |
बर्तन मांजते हुए ये समझ आया कि... कुकर एक निहायत ही छिछोरा और वाहियात किस्म का बर्तन है, जो सीटी के बिना काम नहीं करता और सीटी मारना इस छिछोरे पर सूट भी करता है! सारे बर्तन शराफत से साफ हो जाते हैं, लेकिन इसके अलग नखरे हैं! रबर अलग से धो, सीटी अलग से धो, ढक्कन अलग से और शरीर अलग से! उस पर भी ये हरामखोर दाल में डाली गई सारी हल्दी का उपटन दो सीटी में ही बाहर उछाल कर, अपने शरीर पर मल लेता है! इसे कौन से फैशन परेड में जाना होता है हल्दी का फेशियल करके! उंगलियां दुख जाती है हल्दी छुटाते छुटाते! |