मास्क को बिल्कुल चड्ढी की तरह इस्तेमाल करो। 01 सबके सामने मत उतारो। 02 सब जगह उसमे उंगली मत डालो। 03 पूरा एरिया कवर करो। 04 बिना पहने घर से मत निकलो। 05 बार बार एडजस्ट मत करो। 06 यह मान लो कि मास्क उतर गया तो इज़्ज़त चली गयी। 07 साफ सुथरा रखो। 08 रोज बदल के पहनो। 09 छेद वाला फेंक दो । 10 ज़्यादा महंगा का कोई तुक नही है। |
मुझे इस कीड़े की कई बातें बेहद पसन्द हैं! 1. ये इतना ज़्यादा ईमानदार है कि पहले से प्रशासन को इन्फ़ॉर्म करता है कि मैं किस दिन से किस दिन तक बाहर खुला घूमने निकलूँगा, बाक़ायदा आगाह करता है कि रविवार, शनिवार को बाहर घूमने आऊँगा! 2. इसको नाइट लाइफ़ बेहद पसन्द है... रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक घूमने निकलता है! एक दो घण्टे ऊपर नीचे भी कर सकता है! 3. ये दोस्ती निभाने वाला बड़ा दिलदार कीड़ा है! कोई इन्सान किसी भी वजह से मर जाए ये महान कीड़ा उसका इल्ज़ाम अपने सिर ले लेता है कि इन सब को मैंने मारा है! 4. इतने लचीले स्वभाव का है कि साबुन से धोने पर ही धुल जाता है और अपने प्राण न्योछावर कर देता है! 5. शर्मीला इतना ज़्यादा है कि पूरी उम्र जिस्म में छुपा हुआ बैठा रहेगा लेकिन किसी तरह की कोई तकलीफ़ नहीं देगा जब तक टेस्ट न करवाया जाए! 6. वचन का इतना धनी है कि 50 लोग जब तक समारोह में होंगे तब तक किसी का कुछ बुरा नहीं करेगा 51 होते ही कोहराम मचा देगा! 7. ये प्रेमी स्वभाव का है अपने दिल की सभी बातें अपने ख़ास दोस्त WHO को बताता है कि कब क्या करने वाला है! 8. इतना सब्र वाला है कि कई कई घण्टों तक दुकानों के बाहर इंतज़ार करता रहता है कि 9 बजे से एक मिनट भी ऊपर हो तो जाकर किसी को पकड़ लूँ उससे पहले नहीं! 9. शेर जैसे स्वभाव का महान शिकारी है किसी भी टू-व्हीलर पर हमेशा पीछे से हमला करके पीछे बैठे हुए व्यक्ति को पकड़ता है ड्राइवर को बख़्श देता है! 10. अगर कोई 'काग़ज़ का पास' लेकर बाहर निकलता है तो उसको भी कुछ नहीं कहता बग़ैर 'पास' बाहर घूमने वालों पर कुपित हो जाता है! 11. शराब प्रेमी भी बड़ा है ये कीड़ा जैसे ही 80 फीसदी अल्कोहल की ख़ुशबू पाता है मदहोश हो जाता है और अपनी सारी शक्तियों को खो देता है! वाक़ई बहुत महान कीड़ा है ये! |
एक कर्नल साहब कुंए में गिर गये! सिपाही कुंए में रस्सा फेंकते, जैसे ही कर्नल साहब ऊपर आते, सिपाही रस्सी छोड़ कर कर्नल साहब को सलूट करते, तो कर्नल साहब फिर से कुंए में गिर जाते।
एक अनुभवी सैनिक ने सलाह दी कि एक ब्रिगेडियर साहब को तकलीफ देते हैं ताकि उन्हें सलूट ना करना पड़े। एक ब्रिगेडियर को बुलाया गया। ब्रिगेडियर साहब ने रस्सी फेंकी। कर्नल साहब ने रस्सी पकड़ी और ब्रिगेडियर साहब खींचने लगे। कर्नल साहब जैसे ही किनारे पर पहुंचे, उनकी नज़र ब्रिगेडियर साहब पर पड़ी, कर्नल साहब ने रस्सा फेंककर ब्रिगेडियर साहब को सलाम किया और फिर कुंए में गिर गए। यह बार बार हुआ। आख़िरकार कर्नल साहब की आवाज़ कुंए से आई। "कमबख्तों, एक बैच मेट को बुलाओ'' शिक्षा: बैच मेट ही जान बचा सकते हैं! |
1. भारत में 80% लोग दूध नहीं पीते।
2. यु.के. में अब तक जुड़वा बच्चे पैदा नहीं हुए। 3. नेपाल में टाईगर इंसानो के साथ सोते हैं। 4. साँप को अगर हवा में फ़ेंका जाये तो वह 10 सेकेण्ड तक उड़ सकता है। 5. ज़ेबरा का दिल नहीं होता। 6. बंदर चाईनिज ज़ुबान समझ सकते हैं। 7. हाथी के दुम के 1 बाल से एक वक्त में 3 मोबाइल की बैटरी चार्ज कर सकते हैं। 8. ये सब पॉइंट गलत हैं। हम खाली बैठे टाइम पास कर रहे थे। ध्यान से पढ़ने का शुक्रिया...आप भी शेयर करके टाइम पास कर सकते हैं। |