गुदगुदी Hindi Jokes

  • अनोखा परीक्षण!

    एक भरपूर काला आदमी जुकाम की शिकायत लेकर डाक्टर के पास गया. डाक्टर ने उसे सरसरी निगाह से देखकर कहा कि वो अपने कपडे उतार दे और दोनों हाथों को जमीन पर टिका दे!

    आदमी हैरान परेशान पर उसने यह किया!

    ठीक है-डाक्टर बोला.. ' अब जानवरों की तरह चलिए, और कमरे के दायें कोने में जाए..

    आदमी ने यही किया..

    ठीक' - डाक्टर साब बोले- अब बाएँ कोने में जाएँ..

    बंदा उधर चला गया!

    अब इस कोने में, अब उस कोने में, अब सामने, अब बीच में..

    आदमी घबरा के उठ खड़ा हुआ ...' डाक्टर साब, कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गयी मुझे?

    अरे नहीं- डॉ साब बोले.. मामूली जुकाम है, ये दो गोली लो सुबह तक ठीक हो जाओगे..

    पर डॉ साब आपने ये मेरा एक घंटे तक इस तरह परीक्षण...

    कुछ नहीं यार'- डॉ साब बोले.. बात यह है कि मैंने एक काले रंग का सोफा ख़रीदा है,मैं देखना चाहता था इस कमरे में वो किस जगह ठीक दिखेगा!
  • यह कौन है?

    एक आदमी अपने दोस्त के घर गया

    डोरबेल बजाई...

    डिंग डोंग.. टिंग टोंग

    एक बच्चा बाहर आया

    आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?

    बच्चा: अंकल पापा तो बाज़ार गए हैं!

    आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो?

    बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है!

    आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?

    बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!

    आदमी गुस्से में: तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ

    बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूँ!
  • अमीर बाप!

    एक भिखारी एक दरवाजे के सामने खड़ा था उसने दरवाजा खटखटाया!

    घर के मालिक ने दरवाजा खोला और पूछा क्या चाहिए तुम्हें?

    भिखारी ने कहा क्या आप कुछ पैसे देकर इस भिखारी की मदद कर सकते हो!

    घर का मालिक अन्दर गया और कुछ सिक्के लेकर बाहर आया और भिखारी को दे दिए!

    भिखारी ने जब सिक्कों को देखा तो उसने शिकायती अंदाज में कहा जब आपका लड़का घर पर होता है तो वह तो बहुत पैसे देता है!

    घर के मालिक ने कहा मेरा बेटा तुम्हें जितना चाहे उतना पैसा दे सकता है क्योंकि उसके पास एक अमीर बाप है!
  • वृद्ध दंपति

    एक बार एक वृद्ध दंपति को लगने लगता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो चली है! यह सुनिश्चित करने के लिये कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, वे डॉक्टर के पास जाते हैं! डॉक्टर उनका बारीकी से परीक्षण करने के बाद उन्हें बताता है की उन्हें कोई बीमारी नहीं है और बुढ़ापे में इस तरह के लक्षण स्वाभाविक हैं! उसके पश्चात डॉक्टर उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों को लिखकर रखने की सलाह देता है ताकि वे कोई काम भूलें ना! वृद्ध दंपति डॉक्टर का धन्यवाद कर के अपने घर चले जाते हैं!

    उसी रात टीवी देखते समय जब पति उठकर कहीं जाने लगता है तो पत्‍‌नी पूछती है, "कहां जा रहे हो?"

    पति जवाब देता है, "रसोईघर में!"

    यह सुन पत्नी कहती है, "ठीक है मेरे लिये एक कप चाय ले आना!"

    पति जवाब देता है,"ठीक है, ले आऊंगा!"

    तभी अचानक पत्नी अपने पति से कहती है, "मेरे ख्याल से तुम इसे नोट कर लो नहीं तो भूल जाओगे!"

    पति जवाब देता है, "नहीं भूलूंगा!"

    यह सुन पत्नी कहती है, " ठीक है, फिर मेरे लिए खाने को आलू चिप्स भी ले आना!"

    पति जवाब देता है," ठीक है, ले आऊंगा!"

    पत्‍‌नी पति से एक बार फिर आग्रह करती है, "मुझे लगता है तुम अगर लिख लो तो ठीक रहेगा!"

    पति जवाब देता है, "नहीं भूलूंगा प्रिये मुझे याद है तुम्हारे लिये एक कप चाय और आलू चिप्स लाना है!"

    लगभग आधे घंटे बाद पति महोदय एक कटोरी में आइसक्रीम और एक प्लेट में आमलेट लेकर वापिस आते हैं तो यह देख पत्नी चिल्लाते हुए कहती है, "देखा मैंने कहा था ना, तुम लिख लो वर्ना भूल जाओगे अब बताओ मेरा इडली साम्भर कहाँ है!"