नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी, "बचाओ-बचाओ"।
पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस आदमी को बचाने के लिए पुल से नीचे रस्सी फैंकी और कहा, "रस्सी को पकड़ के ऊपर आ जाओ।" परन्तु नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था तो वह डर के मारे चिल्ला कर बोला, "मैं मरना नहीं चाहता, ज़िन्दगी बड़ी कीमती है। कल ही तो मेरी टार्जन कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी लगी है।" इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और भागते-भागते टार्जन कंपनी के दफ्तर में गया और वहां के मैनेजर से बोला, "जिस आदमी को आपने कल नौकरी दी थी वो अभी-अभी डूबकर मर गया है, और इस तरह आपकी कंपनी में एक जगह खाली हो गयी है, मैं बेरोजगार हूँ इसीलिए मुझे रख लीजिये।" मैनेजर: दोस्त, तुमने देर कर दी, अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को रखा है, जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहाँ आया है। |
एक लड़की अपने होने वाले मंगेतर को अपने मम्मी पापा से मिलाने के लिए घर लेकर आयी, खाना खाने के बाद लड़की की माँ ने अपने पति से कहा,"कुछ लड़के के बारे में पता करो।" लड़की के पिता ने लड़के को अकेले में बुलाया और उससे बातचीत करने लगे। लड़की के पिता ने पूछा, "तो तुम्हारा प्लान क्या है?" लड़का: मैं रिसर्च स्कॉलर हूँ!! "रिसर्च स्कॉलर बहुत अच्छे तो तुम मेरी बेटी को एक सुन्दर सा घर कैसे दे पाओगे जिसकी उसे आदत है?", लड़की के पिता ने पूछा। लड़का: मैं पढ़ाई करूँगा और भगवान हमारी मदद करेंगे। लड़की का पिता: और तुम किस तरह उसके लिए सगाई कि अंगूठी खरीदोगे जिसके योग्य वो है? "मैं और ज्यादा ध्यान से पढ़ाई करूँगा बाकि भगवान हमारी मदद करेंगे", लड़के ने कहा। "और बच्चे उन्हें कैसे पालोगे?", लड़की के पिता ने कहा। लड़का:चिंता मत कीजिये सर भगवान कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगा। और हर बार जितनी बार लड़की के पिता ने कुछ भी पूछा, तो लड़के ने कहा कि कोई न कोई रास्ता भगवान निकाल ही लेगा। बाद में लड़की की माँ ने लड़की के पिता से कहा, " ये सब कैसे होगा जी?" लड़की के पिता ने कहा, "पता नहीं, उसके पास न कोई नौकरी है न कोई प्लान पर अच्छी खबर ये है कि वो मुझे भगवान समझ रहा है।" |
एक औरत और उसका बेटा बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतज़ार कर रहे थे तो औरत अपने बेटे से बोली," बेटा अगर बस में कंडक्टर तुमसे तुम्हारी उम्र पूछे तो कहना कि तुम पांच साल के हो। इससे तुम्हारा किराया माफ़ हो जाएगा और तुम बस में मुफ्त सफ़र कर सकोगे।" थोड़ी देर बाद जब बस आई और वो दोनों जब बस में चढ़े तो कंडक्टर ने बच्चे से उसकी उम्र पूछी। यह सुन बच्चा बड़े ही गर्व से बोला, "मैं 5 साल का हूँ।" क्योंकि कंडक्टर का भी उतनी ही उम्र का एक बेटा था तो कंडक्टर भी मुस्कुरा कर बोला, "और आप 6 साल के कब हो जाओगे?" बच्चा बड़ी मासूमियत से बोला, "जैसे ही मैं इस बस से उतरूंगा।" |
कॉन्स्टेबल छुट्टी की दरख़्वास्त लेकर थानाध्यक्ष के पास गया और बोला , "सर, मेरी पत्नी गर्भवती है और घरेलू कामकाज करने में असमर्थ है। ऐसे में मेरा उसके साथ होना बहुत ज़रूरी है।" थानाध्यक्ष ने कहा, "अरे, क्या बात करते हो। कल शाम को ही तो तुम्हारी बीवी का फोन आया था। वह कह रही थी कि तुम जब भी घर जाते हो तो घर का कोई कामकाज नहीं करते बल्कि सारा दिन दोस्तों के साथ आवारागर्दी करते हो और रोज़ दारू पीकर हंगामा करते हो। उसने ख़ासतौर से गुज़ारिश की थी कि तुम्हे किसी भी हालत में छुट्टी न दी जाए। इसलिए तुम्हारी छुट्टी नामंज़ूर की जाती है।" कॉन्स्टेबल उदास हो गया और "ठीक है सर" कहकर जाने लगा। दरवाज़े के पास पहुँचकर वह रुका, मुड़ा और फिर वापिस आकर धीरे - से बोला, "सर, मुझे कुछ और भी कहना है।" थानाध्यक्ष: "हाँ, बोलो!" कॉन्स्टेबल: सर, आपको नहीं लगता कि दुनिया में पुलिस सबसे बड़ी झूठी है और मक्कार है? थानाध्यक्ष: क्या मतलब तुम्हारा? कॉन्स्टेबल: सर, मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई! |