वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने यह गाने प्रतिबंधित कर दिए हैं! 1) बाहों में चले आ. 2) लग जा गेले 3) आओ ना गले लगा लो ना 4) चुम्मा चुम्मा दे दे 5) मुझको अपने गले लगालो 6) ओ साथी चल मुझे लेके साथ 7) तेरे हाथमे मेरा हाथ हो 8) अभी ना जाओ छोडकर 9) आप यु ही अगर हमसे 10) अंग से अंग लगाना 11) छू लेने दो नाजूक ओठ 12) होटोसे छू लो तुम और ये वाले सुनने हैं! 1) जिस गली में तेरा घर न हो 2) तेरी गलियों में ना रख्खेंगे कदम 3) तेरी दुनिया से दूर, चले होके मजबूर 4) छुप गया कोई रे, दूर से पुकारे 5) परदेसीयोसे ना आंखीया मिला ना 6) चलो एक बार फिरसे अजनबी बन जाये 7) कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो 8) मैं चली मैं चली देखो 9) मैं चली मैं चली पीछे पीछे जहाँ 10) टच मी डोन्ट टच मी सोनिया 11) प्यार मुझसे जो किया तुमने 12) मुझको इस रात कि तन्हाई में |
एक अस्पताल में एक आदमी एमरजेंसी वार्ड में अपने बेड पर लेटा था, डॉक्टर ने दरवाजा खोला और उस आदमी के पास पहुंच गया।
आदमी ने कहा,"डॉक्टर साहब क्या मैं अब ठीक हूं।" डॉक्टर ने उसकी तरफ देखते हुए कहा,"देखो तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी।" उस आदमी ने कहा,"डॉक्टर साहब पहले आप मुझे बुरी खबर सुनाएं।" डॉक्टर ने कहा,"बुरी खबर यह है कि हमने आपकी दोनों टांगे काट दी है।" आदमी ने कहा,"हे भगवान! तो फिर अच्छी खबर क्या है?" डॉक्टर ने कहा,"अच्छी खबर यह है कि वह जो आदमी तुम देख रहे हो वह तुम्हारे जूते खरीदना चाहता है।" |
एक आदमी अपनी मोटरसाइकिल पर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आते समय बॉर्डर पर पकड़ा गया। उसने अपने कंधे पर एक बड़ा सा बैग लटका रखा था।
पुलिस वाले ने उसे कड़ककर पूछा,"इस बैग में क्या है?" आदमी ने नम्रतापूर्वक जवाब दिया,"रेत है साब जी।" परन्तु दरोगा को जवाब से संतोष नहीं हुआ। उसने सिपाहियों को बैग की तलाशी लेने का आदेश दिया। बैग में सचमुच रेत के अलावा कुछ नहीं निकला तो मजबूरन दरोगा को उसे छोड़ना पड़ा। कुछ दिनों बाद फिर इसी तरह आदमी मोटरसाइकिल पर कंधे पर बैग लटकाए पकड़ा गया। दरोगा ने फिर बैग की तलाशी ली परन्तु उसमें रेत के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं निकला जो आपत्तिजनक हो। फिर तो ऐसा महीने में दो-तीन बार होने लगा। दरोगा का शक भी बढ़ने लगा पर कोई सबूत हाथ न लगने से आदमी हर बार बचकर निकल जाता था। लगभग सात-आठ महीने तक यही क्रम चलता रहा फिर एकाएक आदमी का आना बन्द हो गया। कुछ महीने बाद जब दरोगा छुट्टी पर आया तब उसने उस आदमी को दिल्ली के एक मंहगे होटल में कॉफी की चुस्कियां लेते देखा तो वह उसके पास गया। दरोगा ने बड़े दोस्ताना लहजे में कहा,"एक बात बताओ मुझे पूरा यकीन है कि तुम बॉर्डर पर किसी चीज की तस्करी कर रहे थे। पर वह क्या चीज थी जो मेरी नजरें पकड़ नहीं सकीं? कम से कम वह रेत तो बिलकुल नहीं थी। आदमी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया "मोटरसाइकिल"। |
डॉक्टर: तुम पागल कैसे हुए?
पागल: मैंने एक विधवा से शादी की, उसकी जवान बेटी से मेरे बाप ने शादी की तो मेरी वो बेटी मेरी मां बन गई। उनके घर बेटी हुई तो वह मेरी बहन हुई, मगर मैं उसकी नानी का शौहर था। इसलिए वह मेरी नवासी भी हुई। इसी तरह मेरा बेटा अपनी दादी का भाई बन गया और मैं अपने बेटा का भांजा। और मेरा बाप मेरा दामाद बन गया और मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया और... डॉक्टर: अबे चुपकर मुझे भी पागल करेगा क्या? |