सुनील शाम को घर पंहुचा । गर्मी बहुत थी, उसने सोचा बियर पी जाए। देखा घर में बियर नही थी। उसने सोचा चलो, बाजार से खरीद कर लाता हूँ। तभी उसके दिमाग में आज की कमाई घूम गई! उसने बाजार से बियर खरीदने का विचार त्याग दिया। उसने ऑटो किया और सीधा पब पहुँच गया। उसने एक बियर और एक प्लेट पनीर पकौड़ा का आर्डर किया। उसने खूब मजे से बियर पी और पकौड़े खाए। बिल बैठा 363 रूपये का। उसने दो हजार का नोट रखा, और वेटर ने उसे 1637 रूपये पकड़ा दिए। सुनील ने उसमे हजार रूपये उठाये और वेटर को बोला "कीप द चेंज!" बियर पीने के बाद सुनील को नशा हो गया! उसने फट से ऑटो किया और अपने घर के लिए रवाना हो गया। एक सिग्नल पर ऑटो रुका, सुनील की नजर कुछ बच्चों पर पड़ी जो भीख मांग रहे थे। सुनील ने सबको सौ सौ रूपये दिए और बोला, "आज रात का खाना मेरी तरफ से अच्छी जगह खा लेना।" तभी उसकी नजर एक छोटी सी बच्ची पर पड़ी, जो गुलाब के फूल का गुलदस्ता बेच रही थी। सुनील ने पूछा, "ये गुलदस्ता कितने का?" "तीस रूपये का साहब!" सुनील ने उसे सौ का नोट दिया और उससे बाकी पैसे भी नहीं लिए। सुनील घर पंहुचा, उसने ऑटो वाले को भी सतर रूपये की जगह सौ रूपये दिए। घर पहुँचते ही उसने बीवी को गुलाब का गुलदस्ता दिया। बीवी खुश हो गई। सुनील के दो बच्चे थे। उसने दोनों को बुलाया और दोनों को सौ रूपये देकर बोला, "ये लो बच्चों, गर्मी बहुत हो रखी है, बाहर जा कर आइसक्रीम खा आओ।" बच्चे भी खुश हो गए! अब यह नही पूछोगे, आखिर यह सुनील हैं कौन जो मंदी के ज़माने में इतना दिलदार है? ट्रैफिक पुलिस का हवलदार है भाई और कौन हो सकता है? |
आज कल कानून बड़ा सख्त है! हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है! चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था, शर्ट पर भी लाल धब्बे थे! ये देख कर सब घबरा गए! तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए! बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया! एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया! सब सदमे में थे इतना खून? चाचा से पूछा कि क्या हुआ? कोई बड़ी दुर्घटना हो गयी क्या? कहीं गिर-गिरा गए क्या? चाचा बोले, "नहीं रे... प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का तो पान थूकते वक़्त भूल गए कि शीशा बन्द है! |
गुजराती, राजस्थानी और सिन्धी में चर्चा शुरू हुई की सबसे ज्यादा रईस कौन है?
तीनो का ही जवाब था, "मैं"। यह देख पास ही में बैठा पंजाबी बोला, "साबित करके बताओ की तुम में से सबसे ज्यादा रईस कौन है?" गुजराती ने जेब से 500 का नोट निकाला और उसकी सिगरेट बना कर माचिस जलाई और पीने लगा। सिन्धी को इसमें अपनी तौहीन नज़र आई उसने जेब से 1000 का नोट निकाला सिगरेट बनाई और जला कर उसे पीने लगा बोला,"वडी हमसे बड़ा रईस कौन हो सकता है इण्डिया में।" पंजाबी राजस्थानी की तरफ देखने लगा। राजस्थानी ने अपना ब्रीफकेस खोला चेकबुक निकाली और एक चेक भरा 5 लाख रुपये, उस चेक की सिगरेट बनाई और माचिस जला कर उसे पीने लगा बोला, "भाया सबसे बड़ा रईस वो जो बिना नुक्सान किये मज़े लेवे।" कहानी का मूल: सब कुछ करने का लेकिन राजस्थानी से पंगा नही लेने का। |
एक आदमी एक खुली सड़क पर बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था तभी पुलिस वाले ने उसे रोक दिया और गाड़ी से बाहर आने को कहा,"क्या आपको इस बात का एहसास है कि आप 60 kmph क्षेत्र में 90 kmph की रफ़्तार से गाड़ी चला रहे है आपने स्पीड लिमिट के नियम को तोड़ा है।" गाड़ी वाले ने कहा,"सर ऐसा कभी नहीं हो सकता मैंने कोई स्पीड लिमिट का नियम नहीं तोड़ा है मैं तो धीरे से गाड़ी चला रहा था।" गाड़ी के अन्दर से उसकी पत्नी ने कहा, "आप ने तोड़ा है मैं कब से तुम्हें कह रही हूँ कि गाड़ी की स्पीड कम रखो।" पुलिस वाले ने कहा, "मैंने एक चीज और नोट की कि तुमने सीट बेल्ट भी नहीं पहन रखी थी जब तुमने मुझे देखा तब तुम ने इसे बांधा।" आदमी बोला, "नहीं सर ये सच नहीं मैं हमेशा ही अपनी सीट बेल्ट पहनता हूँ।" अन्दर से पत्नी ने कहा नहीं मैं तुम्हें हमेशा कहती हूँ कि बेल्ट पहन लो पर तुम नहीं पहनते। गाड़ी वाले ने गुस्से में गाली देते हुए कहा, "क्या तुम थोड़ी देर के लिए अपना फटा हुआ मुहं बंद नहीं रख सकती।" पुलिसवाला उस आदमी के पत्नी के प्रति ऐसे व्यवहार को देखकर चकित रह गया, इसलिए वो उसकी पत्नी की तरफ घूम गया और पूछने लगा,"मैडम क्या आपके साथ हमेशा ये ऐसा ही व्यवहार करते हैं?" उसकी पत्नी ने कहा ने कहा,"जी नहीं! सर बस जब शराब पी लेते हैं तभी।" |