टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य
जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी! उसने पूछा "किशोरावस्था" का क्या अर्थ होता है? 30 बच्चों की क्लास में किसी ने भी हाथ नहीं उठाया! कुछ देर चुप रहने के बाद उसने उन्हें संकेत दिया! किशोरावस्था, जैसे तुम सभी हो पर मैं नहीं! अंत में पप्पू ने अपना हाथ उठाया और धीरे से कहा "कुंवारी"! |
आमतौर पर विद्यार्थिओं को फेल होने या कम नम्बर आने के लिए दोषी ठहराया जाता है पर हम विद्यार्थी अगर फेल होते हैं तो इसमें हमारा कोई दोष नहीं अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं जिसमें 52 रविवार होते हैं (वो आराम करने और टी.वी देखने के लिए) बचे 313 दिन 60 गर्मियों कि छुट्टियाँ तब इतनी गर्मी होती है कि पढ़ाई करना मुश्किल 8 घंटे रोज का सोना कुल मिलाकर साल में 122 दिन, अब बचे 131 दिन 1 घंटा रोज बात करने के लिए (क्योंकि आदमी सामाजिक प्राणी है) जिसका मतलब हुआ साल में 15 दिन अब बचे 116 दिन, 2 घंटे हर दिन के खाने और दूसरे आवश्यक कामों के लिए जिसका मतलब 30 दिन, अब बचे 86 दिन 1 घंटा रोज का खेलने के लिए मतलब 15 दिन साल में अब बचे साल के 71 दिन पूरे साल परीक्षाएं चलती हैं 21 दिन अब रह गए 50 दिन सर्दी कि छुटियाँ मॉनसून कि छुट्टियाँ, राष्ट्रीय पर्वों कि छुट्टियाँ पिकनिक और दूसरी छुट्टियाँ मिलाकर लगभग 40 अब बचे 10 दिन 6 दिन बीमारी के लिए अब रहे 4 दिन साल में तीन दिन फिल्मों के लिए अब बचा 1 दिन वार्षिक परीक्षों के लिए सिर्फ एक दिन! तो हमारे अध्यापक हमें बताएँ, कि परीक्षा कि तैयारी हम कब करें ताकि हम परीक्षाओं में अच्छा कर सके! |
एक बच्चे ने टी.वी पर जीसस क्राईस्ट का नाम सुना, उसने जीसस की अच्छाई और महानता के बारे में भी सुना, वो उससे बहुत प्रभावित हुआ और जीसस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया, वो भागता हुआ पहले अपनी माँ से पूछने लगा, कि जीसस कौन थे? तो माँ ने कहा की वो अभी व्यस्त है, फिर वो अपने पापा के पास गया और पापा भी व्यस्त थे, फिर वो अपने भाई के पास गया और उससे पूछा, उसने उसे लात मार कर बाहर कर दिया और कहा, क्या मूर्खों वाला प्रश्न पूछ रहा है, बहुत उत्सुकता के साथ वो घर से बाहर गया, उसे एक भिखारी सा आदमी दिखा! उसने उससे पूछा, जीसस क्राईस्ट कौन है? उस भिखारी ने कहा मैं हूँ! बच्चे को उसकी बात पर विशवास नहीं हुआ उसने पूछा इसका क्या सबूत है? तब वो भिखारी उस बच्चे को गली में एक बार के पास ले गया, अभी वो बार के सामने से गुजर ही रहे थे की बार वाले ने एक आवाज देकर कहा, अरे जीसस क्राईस्ट तुम फिर यहाँ आ गए! |
एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था! एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे! बच्चे ने जवाब दिया, पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे! |