बच्चे Hindi Jokes

  • अजनबी से बात करना ठीक नहीं!

    पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था।

    उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला।

    आदमी ने ये देखा और गुस्से से चिल्लाकर बोला।

    आदमी: तुमने मेरी जेब में हाथ क्यों डाला?

    पप्पू मुस्कुराते हुए बोला, "मुझे माचिस चाहिए थी, इसलिए।"

    आदमी हैरानी से, "अबे, पर तुम मुझसे मांग भी तो सकते थे ना?"

    पप्पू: पर मैं अजनबियों से बात नहीं करता।
  • पप्पू का शिक्षक-प्रेम!

    एक बार एक शिक्षक ने क्लास में बच्चों से एक सवाल पूछा।

    शिक्षक: बच्चों अगर तुम देखो की तुम्हारे स्कूल के सामने एक बदमाश बम रख कर जा रहा है तो तुम क्या करोगे?

    शिक्षक का सवाल सुन कर बच्चे एक दूसरे का मुंह ताकने लगे पर जवाब किसी को नहीं सुझा, तो आखिरी बेंच पर शिक्षक ने देखा की पप्पू बैठा हुआ मुस्कुरा रहा है। पप्पू को मुस्कुराता हुआ देख कर शिक्षक ने उस से पूछा, "बेटा पप्पू क्या तुम जवाब जानते हो"?

    पप्पू: जी मास्टरजी जवाब तो मेरे पास है पर मैं बताउंगा नहीं क्योंकि उसके बाद आप मुझे मारोगे।

    शिक्षक: नहीं बेटा नहीं मारूंगा तुम जवाब बताओ।

    पप्पू: मास्टरजी पहले तो हम कुछ देर इंतज़ार करेंगे कि पुलिस आकर उस बम को निष्क्रिया कर दे और अगर पुलिस नहीं आयी तो हम चुपचाप वह बम लाकर स्टाफ रूम में रख देंगे।
  • देशभक्त पप्पू!

    अध्यापक: बच्चो कसम खाओ कि कभी, शराब, सिगरेट नहीं पियोगे, नॉन व़ेज नहीं खाओगे।

    बच्चे: नहीं खायेंगे सर जी।

    अध्यापक: कभी लड़कियां नहीं छेड़ोगे।

    बच्चे: ठीक है सर।

    अध्यापक: कभी जुआ नहीं खेलोगे।

    बच्चे: जी सर।

    अध्यापक: देश के लिए जान भी दे दोगे।

    पप्पू: दे ही देंगे सर, भला ऐसी जान का करेंगे भी क्या?

  • अच्छा शिक्षक!

    एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।

    पप्पू: मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं।

    मास्टर: तुम्हारा तो पढने में मन ही नहीं लगता, अब बताओ की होमवर्क ना करने का तुम्हारे पास क्या बहाना है?

    पप्पू: जी मास्टर जी वो कल आपने जो गुणा-भाग समझाया था ना वो मुझे समझ नहीं आया।

    मास्टर: नालायक तुम्हे वह सामान्य सा गुणा-भाग समझ नहीं आया, मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 15-15 अंकों वाला गुणा-भाग चुटकियों में कर देता था।

    पप्पू: कर देते होंगे मास्टर जी, क्योंकि आपको पक्का कोई अच्छा टीचर पढाता होगे।