बंता एक दिन अपने आप ही घर की बत्ती ठीक कर रहा था, तो उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाई, "प्रीतो, सुनती हो"। प्रीतो: क्या है? बंता: अरे जरा इधर तो आ। प्रीतो: लो आ गई, बोलो। बंता: ये दो तारें है, इनमें से जरा कोई एक को पकड़ो। प्रीतो: क्यों? बंता: अरे पकड़ तो सही। प्रीतो: लो, पकड़ ली एक तार। बंता: कुछ नहीं हुआ? प्रीतो: नहीं। बंता: अच्छा! तो इसका मतलब करंट दूसरी तार में है। |
शहर में प्रमुख चौराहों पर पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. लगवाया गया ताकि पुलिस नागरिकों की अच्छी तरह से सुरक्षा कर सके। लेकिन लोग तो बस इसमें भी अपनी सुविधा ढूँढ़ते हैं। इसी तरह एक दिन संता ने सुबह-सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन किया। संता: हैलो, जी मुझे आपकी सहायता चाहिए थी कंट्रोल रूम: जी बताइए क्या सहायता चाहिए? हम आपकी सहायता के लिए ही हैं। संता: क्या आपके सी.सी.टी.वी. कैमरे ठीक काम कर रहे है? कंट्रोल रूम: जी हाँ, बिलकुल। संता: क्या इसमें गली न 5 नज़र आ रही है? कंट्रोल रूम: जी हाँ नज़र आ रही है। संता: क्या उसके पीछे वाली गली भी दिख रही है? कंट्रोल रूम: जी जनाब ! क्या बात हो गई? संता: कुछ नहीं ज़रा देख कर बताना छोले-भटूरे वाले की दुकान खुल गई या नहीं? |
संता ने बंता से पूछा, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?" बंता ने कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 6 केले खा सकता हूँ।" संता ने हँसते हुए जवाब दिया, "गलत जवाब दोस्त, पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा, इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।" बंता झेंपते हुए घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?" प्रीतो ने भी कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 4 केले खा सकती हूँ।" बंता ने निराश स्वर में कहा, "अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे।" |
एक बार एक आदमी था। जिसने अपनी सारी ज़िन्दगी बहुत काम किया और बहुत पैसा कमाया। पैसा होने के बावजूद भी वो बहुत कंजूस था। उसे अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा प्यार अपने पैसे से था। यहाँ तक कि उसने अपनी पत्नी से भी यह वायदा लिया था की जब वो मर जायेगा तो उसका सारा पैसा उसके साथ उसकी कब्र में दफना देना। उसकी पत्नी ने भी उससे वायदा कर दिया कि जब वो मरेगा तो वो ऐसा ही करेगी। कुछ दिनों बाद आदमी की मौत हो गयी। आदमी को ताबूत में लिटाया गया और जब सब लोग उस ताबूत को दफ़नाने लगे तो पत्नी ने उनको रुकने को कहा। सब रुक गए तभी उस आदमी की पत्नी एक डिब्बा लेकर आई और उसे ताबूत में रख दिया। सब लोग यह देख कर हैरान थे कि वो ऐसा क्यों कर रही है। पति तो अब मर चुका है तो अब सारा पैसा पत्नी का ही है फिर भी वो डिब्बा ताबूत में रखना चाहती है। पत्नी ने सब की बात सुनी और बोली, "मैं एक अच्छी पत्नी हूँ जो अपने पत्नी की हर इच्छा पूरी करुँगी। मैंने उनसे वायदा किया था कि मैं उनके सारे पैसे उनके साथ ही ताबूत में छोड़ दूंगी।" किसी ने उससे पूछा, "इसका मतलब तुमने सारे पैसे एक साथ इसमें रख दिए?" पत्नी ने जवाब दिया, "हाँ बिल्कुल, मैंने उसके सारे पैसे अपने खाते में जमा करवा दिए हैं और अपने पति के नाम का चेक लिख दिया है जो कि इस डिब्बे में है!" |