बच्चे Adult and Non Veg Hindi Jokes

  • कर भला हो बुरा!

    एक बार एक बच्चा जब अपने दोस्तों के साथ खेल कर घर वापस आया तो उसके पिता ने आव देखा ना ताव और उसे पीटना शुरू कर दिया, यह देख उस बच्चे की माँ भागी-भागी घर से बाहर आई और अपने पति से बोली, " अजी ऐसी क्या गलती कर दी बच्चे ने की तुमने उसे मार मार कर अधमरा कर दिया।"

    पिता: अरे क्या बताऊँ इस हरामजादे ने मेरे तम्बाकू की डिब्बी पर चूत लिख दिया, अब पूछो इस से की इसने ऐसा क्यों किया?

    पिता का सवाल सुन बच्चा रोते हुए बोला," पापा यह तो मैंने आपके फायदे के लिए ही किया।"

    बच्चे की बात सुन पिता और आगबबूला हो गया और बच्चे से बोला, " भोंसड़ी के मेरे तंबाकू की डिब्बी पर चूत लिख कर तू मेरा कौनसा फायदा करवा रहा था?"

    बच्चा रोते हुए, "पापा इस चूत का मतलब है, जिस तरफ चु लिखा है उधर चुना है और जिस तरफ त लिखा है उधर तम्बाकू है।"
  • हाजिर-जवाब बच्चा!

    लड़की ने अपने बॉय-फ्रंड को फोन किया तो उस के 10 साल के भतीजे ने फोन उठाया।

    लड़की: "अपने अंकल को फोन दो।"

    बच्चा: "आप का नाम?"

    लड़की: "अपने अंकल से कहो उन की जान-ए-मन का फोन है।"

    जवाब में बच्चे ने जो कहा उसे सुन कर लड़की बेहोश हो गयी।

    बच्चे ने मासूमियत से कहा, "लेकिन आंटी मोबाइल पे तो "रंडी" लिखा हुआ है।"
  • गरीबों से प्यार!

    पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला, "बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए।"

    पप्पू एक दम से बोला: "अच्छा, अब समझा।"

    टीचर: "क्या?"

    पप्पू: "तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है, मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को।
  • पप्पू की ट्रेन!

    एक बार संता ने पप्पू को एक खिलौने वाली ट्रेन लाकर दी।

    पप्पू ने फटाफट ट्रेन डिब्बे से निकाली और उससे खेलने लग गया।

    कुछ देर बाद जब संता बाज़ार से वापस आया तो उसने पप्पू को बोलते सुना, "आओ-आओ भोंसड़ीवालों जल्दी आओ ट्रैन छूटने वाली है।"

    यह सुन संता पप्पू को दो थप्पड़ लगाये और उसकी ट्रेन छीन ली।

    ट्रेन छिन जाने से पप्पू रोने लगा तो कुछ देर बाद संता को उस पर तरस आ गया और उसने पप्पू से फिर गालियाँ ना देने का वादा लेकर उसे ट्रेन वापस कर दी।

    ट्रेन वापस मिलते ही पप्पू ने फिर उससे खेलना शुरू कर दिया और बोला, "भोंसड़ी वालो जिसने ट्रेन पे चढ़ना है चढो नहीं चढ़ना तो ना चढो, एक मादरचोद की वजह से ट्रेन पहले ही आधा-घंटा लेट है।"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT