संता अपने बेटे पप्पू के साथ एक स्टोर पर गया। जब वो दवाइयों वाले हिस्से से गुज़र रहे थे तो पप्पू ने कंडोम देखे और बोला, "पापा, यह क्या है?" संता ने सोचा कि बच्चा बड़ा हो रहा है तो इसे इसके बारे में बता देना चाहिए। इसलिए वो बोला, "बेटा इसे कंडोम कहते हैं। आदमी इन्हे सुरक्षित सेक्स करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।" पप्पू: ओह! अच्छा मैंने अपने स्कूल में हेल्थ की क्लास में इसके बारे में सुना था। जब वो आगे चलने लगे तो पप्पू ने एक 3 कंडोम वाला पैकेट उठाया और अपने पापा से पूछा, "इसमें 3 कंडोम क्यों हैं?" संता: यह दरसल कॉलेज जाने वाले लड़कों के लिए हैं। एक शुक्रवार, एक शनिवार और एक रविवार के लिए। पप्पू ने एक और 6 कंडोम वाला पैकेट उठाया और अपने पापा से पूछा, "इसमें 6 कंडोम क्यों हैं?" संता: यह बेटा उन कुंवारे लड़कों के लिए हैं जो हमेशा हो मस्ती में रहते हैं। 2 शुक्रवार के लिए, 2 शनिवार के लिए और 2 रविवार के लिए।" फिर पप्पू ने 12 कंडोम का एक पैकेट उठाया और पूछा, "पापा, यह 12 कंडोम कौन इस्तेमाल करता है?" संता ने गहरी सांस ली और बोला, "यह बेटा शादी-शुदा आदमियों के लिए है। एक जनवरी, एक फ़रवरी, एक मार्च......पूरे साल भर के लिए!" |
एक बार संता एक लड़की के घर के चक्कर लगा रहा होता है कि तभी लड़की अपने घर से बाहर निकल कर आ जाती है। यह देख संता उस से कहता है, " क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" लड़की: नहीं। संता: पर क्यों। लड़की: क्योंकि मैंने सोचा है कि मैं एक शायर से ही शादी करुँगी। यह सुन संता जवाब देता है, "अरे तो मैं भी तो शायर ही हूँ"। लड़की: मैं कैसे मान लूँ? अगर तुम सच में शायर हो तो कुछ सुनाओ। संता: इतनी हिम्मत करके आया हूँ तेरे दर आ करीब आ मेरी ज़िन्दगी सुधार दे; इतनी हिम्मत करके आया हूँ तेरे दर आ करीब आ मेरी ज़िन्दगी सुधार दे; चूत नहीं देनी तो कोई बात नहीं कम से कम मुट्ठ ही मार दे! संता की शायरी सुन कर लड़की का पारा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है पर फिर भी वह कहती है, "तुम्हारी शायरी सुन कर मेरा भी मन कर रहा है कि मैं तुम्हारे प्रस्ताव का जवाब शायराना अंदाज़ में ही दूँ।" संता: हाँ हाँ, क्यों नहीं। लड़की: तू मेरी गली से गुजरा तो तुझे चौबारा नज़र आया; तू मेरी गली से गुजरा तो तुझे चौबारा नज़र आया; गांड फाड़ दूंगी भोंसड़ी के जो दोबारा नज़र आया! |
एक बार एक कंपनी के मैनेजर ने 'निजी सचिव' रखने के लिए इंटरव्यू रखे तो उसने चार लड़कियों से एक सवाल पूछा। मैनेजर: एक सामान्य महिला के दो मुंह होते हैं, तो अब आप बताइये कि दोनों मुहों में क्या फर्क है? पहली महिला: जी मैं एक मुंह से मैं बोल सकती हूँ और दूसरे से नहीं। मैनेजर: गलत जवाब। दूसरी महिला: जी मेरा एक मुंह लम्बवत (Vertical) है और दूसरा मुंह आकाशवृत (Horizontal) है। मैनेजर: गलत जवाब। तीसरी महिला: जी मेरे एक मुंह पर बाल हैं दूसरे पर नहीं। मैनेजर: गलत जवाब। सारी महिलाओं के जवाब सुन कर अंत वाली महिला बोली, "जी दरअसल एक मुंह मेरे इस्तेमाल के लिए है और दूसरा मेरे बॉस के इस्तेमाल के लिए है।" मैनेजर: सही जवाब कल से नौकरी पर आ जाओ। |
एक बार कक्षा में टीचर ने बच्चों से सवाल किया कि उनके पिता जी क्या करते हैं? सब बच्चों ने अलग-अलग जवाब दिए। किसी ने कहा कि वो मैकेनिक हैं, बिज़नेस करते हैं, नौकरी करते हैं, सेल्समेन हैं इत्यािद पर एक बच्चा बिलकुल खामोश बैठा हुआ था। टीचर ने उसे पूछा कि तुम्हारे पिता जी क्या करते हैं? पहले तो बच्चा चुप बैठा रहा लेकिन बार-बार पूछने के बाद उसने बताया कि उसके पिता जी आदमियों के एक डांस बार में डांस करते हैं। जहाँ आदमी उन्हें पैसे देते हैं और कभी-कभी मेरे पिता जी उन लोगों के साथ रात भी बिताते हैं जो उन्हें ज्यादा पैसे देते हैं। यह सुन कर टीचर एक दम सदमे में आ गयी। उसने जल्दी से बाकी बच्चों को दूसरा काम करने को दिया और उस बच्चे को एक साइड में ले गयी और पूछा, "क्या यह सच है?" बच्चा: नहीं टीचर। टीचर: तो फिर तुमने ऐसा क्यों कहा? बच्चा: दरअसल मेरे पिता जी कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं और राहुल गांधी को 2014 के चुनावों में मदद करते थे लेकिन यह बात बाकी बच्चों के सामने कहना मेरे लिए बहुत ही शर्मनाक है। इसलिए मैंने यह कहानी बता दी! |