अनमोल वचन Hindi SMS

  • जन्म देती है, पालती है और बोलना सिखाती है औरत।<br/>
ऐ मर्द, अफसोस तुम्हारी गाली में भी उसी का नाम होता है।Upload to Facebook
    जन्म देती है, पालती है और बोलना सिखाती है औरत।
    ऐ मर्द, अफसोस तुम्हारी गाली में भी उसी का नाम होता है।
  • वक़्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीज़ें हैं जो हमें मुफ्त में मिलती हैं;<br/>
पर इनकी कीमत पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाती हैं।Upload to Facebook
    वक़्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीज़ें हैं जो हमें मुफ्त में मिलती हैं;
    पर इनकी कीमत पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाती हैं।
  • वक़्त जैसा भी हो बदलता जरूर है;<br/>
इसलिए अच्छे वक़्त में कोई ऐसी गलती न करें जिससे बुरे वक़्त में अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दें।Upload to Facebook
    वक़्त जैसा भी हो बदलता जरूर है;
    इसलिए अच्छे वक़्त में कोई ऐसी गलती न करें जिससे बुरे वक़्त में अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दें।
  • जीवन के प्रति जिस व्यक्ति की कम से कम शिकायतें हैं;<br/>
वही इस दुनिया में अबसे अधिक सुखी है।Upload to Facebook
    जीवन के प्रति जिस व्यक्ति की कम से कम शिकायतें हैं;
    वही इस दुनिया में अबसे अधिक सुखी है।
  • ये जरुरी नही कि हर जंग जीती जाए;<br/>
जरुरी तो यह हैं कि हर हार से कुछ सीखा जाए।Upload to Facebook
    ये जरुरी नही कि हर जंग जीती जाए;
    जरुरी तो यह हैं कि हर हार से कुछ सीखा जाए।
  • एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम;<br/>
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।Upload to Facebook
    एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम;
    और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।
  • शीशा और रिश्ता दोनो नाजुक होते है;<br/>
पर दोनो मे अंतर यह कि शीशा गल्ती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से।Upload to Facebook
    शीशा और रिश्ता दोनो नाजुक होते है;
    पर दोनो मे अंतर यह कि शीशा गल्ती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से।
  • भरी जेब ने 'दुनिया' की पहचान करवाई और खाली जेब ने 'इंसानो' की।Upload to Facebook
    भरी जेब ने 'दुनिया' की पहचान करवाई और खाली जेब ने 'इंसानो' की।
  • जीवन का लक्ष्य पद, प्रतिष्ठा और धन नहीं है बल्कि सेवा है।Upload to Facebook
    जीवन का लक्ष्य पद, प्रतिष्ठा और धन नहीं है बल्कि सेवा है।
  • जिसके पास उम्मीद है, वो लाख बार हार के भी नही हार सकता।Upload to Facebook
    जिसके पास उम्मीद है, वो लाख बार हार के भी नही हार सकता।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT