खबर और राजनीति Hindi SMS

  • भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 194 के आस-पास पहुँच चुकी है,<br/>
लेकिन इसका इलाज बताने वालों की संख्या 1 करोड़ से ज़्यादा हो गई है।Upload to Facebook
    भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 194 के आस-पास पहुँच चुकी है,
    लेकिन इसका इलाज बताने वालों की संख्या 1 करोड़ से ज़्यादा हो गई है।
  • कांग्रेस प्रवक्ता - हमारे 22 विधायक अगवा हो गए हैं...<br/>
अबे मूर्ख वो अगवा नहीं हुए, वो तो  भगवा हो गए हैं।Upload to Facebook
    कांग्रेस प्रवक्ता - हमारे 22 विधायक अगवा हो गए हैं...
    अबे मूर्ख वो अगवा नहीं हुए, वो तो भगवा हो गए हैं।
  • सभी शेयर्स को गिरने का मौका मिलेगा, कोई धक्का मुक्की न करे !<br/>
कृपया संयम बरतें !Upload to Facebook
    सभी शेयर्स को गिरने का मौका मिलेगा, कोई धक्का मुक्की न करे !
    कृपया संयम बरतें !
  • क्या सिर्फ स्कूल/कॉलेज में ही कोरोना आएगा?<br/>
ऑफिस वाले क्या डेटॉल से धुले हैं?Upload to Facebook
    क्या सिर्फ स्कूल/कॉलेज में ही कोरोना आएगा?
    ऑफिस वाले क्या डेटॉल से धुले हैं?
  • आपने एक बात नोट की?<br/>
अभी तक एक भी रिपोर्टर, कोरोना पीड़ित मरीज का इंटरव्यू लेने नहीं पहुँचा!Upload to Facebook
    आपने एक बात नोट की?
    अभी तक एक भी रिपोर्टर, कोरोना पीड़ित मरीज का इंटरव्यू लेने नहीं पहुँचा!
  • समय बदलते भी देर नहीं लगती, जो आज तक महाराज कहलाते थे! अब चौकीदार कहलाएंगेl<br/>
~ मैं भी चौकीदार - सिंधियाUpload to Facebook
    समय बदलते भी देर नहीं लगती, जो आज तक महाराज कहलाते थे! अब चौकीदार कहलाएंगेl
    ~ मैं भी चौकीदार - सिंधिया
  • सोनिया: बेटा `तमसो मा ज्योतिर्गमय` का अर्थ बताओ!<br/>
राहुल: तू सोती रह माँ... ज्योतिरादित्य गया!Upload to Facebook
    सोनिया: बेटा "तमसो मा ज्योतिर्गमय" का अर्थ बताओ!
    राहुल: तू सोती रह माँ... ज्योतिरादित्य गया!
  • पहले डर लगता था कि दो हज़ार का नोट बंद होने वाला है!<br/>
अब डर लगता है कि नोट से पहले बैंक ना बंद हो जाये!Upload to Facebook
    पहले डर लगता था कि दो हज़ार का नोट बंद होने वाला है!
    अब डर लगता है कि नोट से पहले बैंक ना बंद हो जाये!
  • कोरोना वायरस भारत आ चुका है...<br/>
अब भारतीय न्यूज़ चैनल इसके प्राण ले लेंगे!Upload to Facebook
    कोरोना वायरस भारत आ चुका है...
    अब भारतीय न्यूज़ चैनल इसके प्राण ले लेंगे!
  • बाजार की हालात देख कर मैंने अपने स्टॉक ब्रोकर से पूछा, `अब क्या लेना चाहिए?`<br/>
तो वो बोला, `भगवान का नाम!`Upload to Facebook
    बाजार की हालात देख कर मैंने अपने स्टॉक ब्रोकर से पूछा, "अब क्या लेना चाहिए?"
    तो वो बोला, "भगवान का नाम!"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT