गुदगुदी Hindi SMS

  • आतमनिर्भर बनो!</br>
खुद की तारीफ खुद करो, दूसरों पर निर्भर मत रहो!</br>
उन्हें सिर्फ बुराई के लिए ही छोड़ दो!Upload to Facebook
    आतमनिर्भर बनो!
    खुद की तारीफ खुद करो, दूसरों पर निर्भर मत रहो!
    उन्हें सिर्फ बुराई के लिए ही छोड़ दो!
  • अब सेनेटाइजर की हालत भी पान गुटखे जैसी हो गयी है!</br>
जेब से निकालते ही सामने वाला हाथ फैला देता हो!</br>
थोड़ा दियो यहाँ भी!Upload to Facebook
    अब सेनेटाइजर की हालत भी पान गुटखे जैसी हो गयी है!
    जेब से निकालते ही सामने वाला हाथ फैला देता हो!
    थोड़ा दियो यहाँ भी!
  • आयुर्वेद और एलोपैथी तो अभी सूक्ष्म युद्ध है!</br>
असली युद्ध तब होगा जब देसी और अंग्रेजी पर बात आएगी!Upload to Facebook
    आयुर्वेद और एलोपैथी तो अभी सूक्ष्म युद्ध है!
    असली युद्ध तब होगा जब देसी और अंग्रेजी पर बात आएगी!
  • मोहब्बत नहीं तो मन कर देती,</br>
मेरी बीवी को बताने की क्या ज़रूरत थी?Upload to Facebook
    मोहब्बत नहीं तो मन कर देती,
    मेरी बीवी को बताने की क्या ज़रूरत थी?
  • पैसा आएगा चला जाएगा,</br>
खुशियाँ आएँगी चली जाएँगी,</br>
एक मोटापा ही सच्चा है जो एक बार आ जाये फिर कभी नहीं जाता!Upload to Facebook
    पैसा आएगा चला जाएगा,
    खुशियाँ आएँगी चली जाएँगी,
    एक मोटापा ही सच्चा है जो एक बार आ जाये फिर कभी नहीं जाता!
  • पता नहीं कि ये कब सुनने को मिलेगा कि</br>
अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें!Upload to Facebook
    पता नहीं कि ये कब सुनने को मिलेगा कि
    अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें!
  • माँ तो सबकी अच्छी होती है फिर ये</br>
सास इतनी खतरनाक कहाँ से आती है!Upload to Facebook
    माँ तो सबकी अच्छी होती है फिर ये
    सास इतनी खतरनाक कहाँ से आती है!
  • मास्क लगाना ज़रूरी है!</br>
सरकार 12वीं से बचा सकती है, 13वीं से नहीं!Upload to Facebook
    मास्क लगाना ज़रूरी है!
    सरकार 12वीं से बचा सकती है, 13वीं से नहीं!
  • इस समय वही राजा है,</br>
जिसकी दुकान के पीछे भी दरवाज़ा है!Upload to Facebook
    इस समय वही राजा है,
    जिसकी दुकान के पीछे भी दरवाज़ा है!
  • अच्छा हुआ प्राइवेट स्कूल बंद हैं!</br>
नहीं तो इन्होने ऐलान कर देना था कि मास्क और सैनिटाइज़र स्कूल से ही खरीदने पड़ेंगे!Upload to Facebook
    अच्छा हुआ प्राइवेट स्कूल बंद हैं!
    नहीं तो इन्होने ऐलान कर देना था कि मास्क और सैनिटाइज़र स्कूल से ही खरीदने पड़ेंगे!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT