बादल कब बरसेंगे ये तो मौसम विभाग वाले बता देते हैं लेकिन... . . . . . . . बीवी कब बरसेगी ये मौसम विभाग वालों का बाप भी नहीं बता सकता! |
पत्नी: आपने मुझमें क्या देख कर शादी की? पति: कुछ नहीं बस बचपन से शौंक था बड़े पंगे लेने का! |
एक आदमी सड़क पे लहूलुहान हालत में पड़ा था, लोग इकट्ठे हो गए तो उनमे से कोई बोला: "चलो... इसे इसके घर ले चलते हैं!" आदमी: अभी औऱ पिटवाना है क्या? घर से ही तो आ रहा हूँ! |
कभी-कभी बीवियां बेइज़्ज़ती करने से पहले इजाज़त भी ले लेती हैं... "बुरा न मानों तो एक बात बोलूं?" अभी अनुभव हुआ इसका! |
पति: तुमने मुझ में क्या देखा जो शादी के लिए हाँ की तुमने? बीवी: बचपन में बुआ के घर आई थी जो इसी मोहल्ले में रहते थे, तब देखा था आपकी माँ आपको गली में चप्पल से मार रही थी और आप चुपचाप सिर झुकाए खड़े थे, तभी मैंने सोच लिया था शादी करूँगी तो इसी लड़के से। |
पत्नी: अगर मैं मर गयी तो आप रोएँगे क्या? पति: तू पहले ये बता, मैं अभी हंस रहा हूँ क्या? |
हेल्मेट और पत्नी दोनों का मिज़ाज़ एक जैसा होता है, सिर पर बिठा कर रखो तो जान बची रहती है! |
एक शोध से पता चला है कि गुस्से में पत्नी पति पर बड़बड़ तो करती ही है पर साथ में घर का काम भी फटाफट निपटाती जाती है! |
यकीन मानिये शादीशुदा ज़िंदगी बड़ी हसीन और खुशनुमा है! बस शुरू के चालीस - पच्चास साल थोड़ी दिक्कत होती है! |
बीवी व्रत रखने वाली मिले न मिले... पर मौन व्रत रखने वाली मिल जाए तो मेरा उद्धार हो! |