लम्हों की एक किताब है ज़िन्दगी, साँसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी, कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी, बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी। सुप्रभात! |
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है; सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है; सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से; आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है। सुप्रभात! |
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है; हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है। सुप्रभात! |
बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर; चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर; चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र; फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर। सुप्रभात ! |
जो परमात्मा को दिल देते हैं, परमात्मा उन्हें दिल से देते हैं। सुप्रभात! |
हर घर में ख़ुशी की फुहार हो, हर आँगन में सुबह शाम मस्ती की बहार हो, खुशियों की नदियाँ बहती रहें सब के दिलों में, ऐसे ही सदा हँसता और मुस्कुराता हर परिवार हो। सुप्रभात! |
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में; ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता; हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में; वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता। सुप्रभात! |
ॐ में ही आस्था; ॐ में ही विश्वास; ॐ में ही शक्ति; ॐ में ही सारा संसार; ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत। सुप्रभात! |
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। सुप्रभात! |
जीवन में "परेशानिया" चाहे जितनी हों, "चिंता" करने से और ज्यादा होती हैं, "खामोश" होने से बिलकुल "कम", "सब्र" करने से "खत्म" हो जाती हैं, तथा परमात्मा का "शुक्र" करने से "खुशियो" मे बदल जाती हैं। सुप्रभात! |