प्रेरणादायक Hindi SMS

  • जब टूटने लगे हौंसला तो बस यही याद रखना;<br/>
बिना मेहनत के कभी तख्तो-ताज हासिल नहीं होते;<br/>
ढूंढ लेना अंधेरों में भी तुम मंज़िल अपनी;<br/>
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।Upload to Facebook
    जब टूटने लगे हौंसला तो बस यही याद रखना;
    बिना मेहनत के कभी तख्तो-ताज हासिल नहीं होते;
    ढूंढ लेना अंधेरों में भी तुम मंज़िल अपनी;
    क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
  • जीवन के हर पल को ख़ुशी से बिताओ;<br/>
आँसुओं को कर जीवन से बाहर हर पल मुस्कुराओ;<br/>
लाख करे यह दुनिया तुम पर सितम;<br/>
छोड़ कर पीछे सभी मुश्किलें बस आगे ही बढ़ते जाओ।Upload to Facebook
    जीवन के हर पल को ख़ुशी से बिताओ;
    आँसुओं को कर जीवन से बाहर हर पल मुस्कुराओ;
    लाख करे यह दुनिया तुम पर सितम;
    छोड़ कर पीछे सभी मुश्किलें बस आगे ही बढ़ते जाओ।
  • जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है;<br/>
हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है;<br/>
अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर ज़मीन;<br/>
अभी तो सारा आसमान बाकी है।Upload to Facebook
    जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है;
    हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है;
    अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर ज़मीन;
    अभी तो सारा आसमान बाकी है।
  • जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये;<br/>
हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये;<br/>
मंज़िल पर पहुँचना तो किस्मत की बात है;<br/>
मगर मंज़िल को चाहो इतना कि खुदा देने पर मज़बूर हो जाये।Upload to Facebook
    जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये;
    हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये;
    मंज़िल पर पहुँचना तो किस्मत की बात है;
    मगर मंज़िल को चाहो इतना कि खुदा देने पर मज़बूर हो जाये।
  • ज़िंदगी से ना रखो कभी कोई शिकायत तुम;<br/>
यह हँसने के देगी मौके हज़ारों तुम्हें;<br/>
मुक़ाबला करो हँसते हुए परेशानियों का;<br/>
अगर मुसीबत आये कोई ज़िंदगी में तुम्हें।Upload to Facebook
    ज़िंदगी से ना रखो कभी कोई शिकायत तुम;
    यह हँसने के देगी मौके हज़ारों तुम्हें;
    मुक़ाबला करो हँसते हुए परेशानियों का;
    अगर मुसीबत आये कोई ज़िंदगी में तुम्हें।
  • सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना;<br/>
जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना;<br/>
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल सामने;<br/>
बस देख कर उन्हें तुम हौंसला मत छोड़ना।Upload to Facebook
    सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना;
    जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना;
    कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल सामने;
    बस देख कर उन्हें तुम हौंसला मत छोड़ना।
  • मुश्किल नहीं इस दुनिया में कुछ भी;<br/>
फिर भी ना जाने क्यों लोग अपनी डगर छोड़ देते हैं;<br/>
हो अगर हौंसला कुछ कर गुज़रने का ज़िंदगी में;<br/>
तो यह ज़मीन के पत्थर क्या आसमान के सितारे भी रास्ते से हट जाते हैं।Upload to Facebook
    मुश्किल नहीं इस दुनिया में कुछ भी;
    फिर भी ना जाने क्यों लोग अपनी डगर छोड़ देते हैं;
    हो अगर हौंसला कुछ कर गुज़रने का ज़िंदगी में;
    तो यह ज़मीन के पत्थर क्या आसमान के सितारे भी रास्ते से हट जाते हैं।
  • जीत की चाहत का जुनून चाहिए;<br/>
उबाल हो जिसमे ऐसा खून चाहिए;<br/>
आ जायेगा यह आसमान भी जमीन पर;<br/>
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।Upload to Facebook
    जीत की चाहत का जुनून चाहिए;
    उबाल हो जिसमे ऐसा खून चाहिए;
    आ जायेगा यह आसमान भी जमीन पर;
    बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
  • जो सफर की शुरुआत करते हैं;<br/>
वो ही मंज़िल को पार करते हैं;<br/>
एक बार चलने का हौंसला रखो;<br/>
मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं।Upload to Facebook
    जो सफर की शुरुआत करते हैं;
    वो ही मंज़िल को पार करते हैं;
    एक बार चलने का हौंसला रखो;
    मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं।
  • ज़िंदगी की हर उड़ान बाकी है;<br/>
हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है;<br/>
अभी तो तय किया है आधा सफर ज़िंदगी का;<br/>
बढ़ते ही रहना है हौंसले से मंज़िल की तरफ;<br/>
क्योंकि अभी तो मंज़िलों से आगे निकल जाना बाकी है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी की हर उड़ान बाकी है;
    हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है;
    अभी तो तय किया है आधा सफर ज़िंदगी का;
    बढ़ते ही रहना है हौंसले से मंज़िल की तरफ;
    क्योंकि अभी तो मंज़िलों से आगे निकल जाना बाकी है।