प्रेरणादायक Hindi SMS

  • उमीदों को तू न तोडना, न हौंसले तू अब छोड़ना;<br/>
जब हो राह कठिन और रात घनी;<br/>
चाहे जो हो तो न रुकना, मंज़िल से तुम मुंह न मोड़ना।Upload to Facebook
    उमीदों को तू न तोडना, न हौंसले तू अब छोड़ना;
    जब हो राह कठिन और रात घनी;
    चाहे जो हो तो न रुकना, मंज़िल से तुम मुंह न मोड़ना।
  • मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है;<br/>
पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है।Upload to Facebook
    मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है;
    पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है।
  • उमीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते;<br/>
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते;<br/>
रखते हैं जो दिल में उमीद कुछ पाने की;<br/>
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते।Upload to Facebook
    उमीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते;
    मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते;
    रखते हैं जो दिल में उमीद कुछ पाने की;
    वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते।
  • ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;<br/>
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;<br/>
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;<br/>
पत्थर भी भगवान नहीं होता।Upload to Facebook
    ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
    बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
    जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
    पत्थर भी भगवान नहीं होता।
  • दुनिया का हर शौंक पाला नहीं जाता;<br/>
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता;<br/>
मेहनत करने से हो जाती हैं मुश्किलें आसान;<br/>
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता।Upload to Facebook
    दुनिया का हर शौंक पाला नहीं जाता;
    कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता;
    मेहनत करने से हो जाती हैं मुश्किलें आसान;
    क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता।
  • जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये;<br/>
हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये;<br/>
ज़िन्दगी में कुछ पाना तो किस्मत की बात है;<br/>
मगर उसे चाहो इतना कि भगवान देने को मज़बूर हो जाये।Upload to Facebook
    जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये;
    हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये;
    ज़िन्दगी में कुछ पाना तो किस्मत की बात है;
    मगर उसे चाहो इतना कि भगवान देने को मज़बूर हो जाये।
  • सपने वो सच नही होते जो सोते हुए देखे जाते हैं;<br/>
सपने तो वो सच होते हैं जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं।Upload to Facebook
    सपने वो सच नही होते जो सोते हुए देखे जाते हैं;
    सपने तो वो सच होते हैं जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं।
  • पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए;<br/>
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए;<br/>
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे;<br/>
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए।Upload to Facebook
    पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए;
    हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए;
    राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे;
    मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए।
  • नींद नहीं बदलती बस सपने बस सपने बदल जाते हैं;<br/>
मंज़िलें नहीं बदलती बस रास्ते बदल जाते हैं;<br/>
जगा लो जज़्बा जीतने का दिल में;<br/>
क्योंकि कोशिश करने से तो वक़्त बदल जाते हैं।Upload to Facebook
    नींद नहीं बदलती बस सपने बस सपने बदल जाते हैं;
    मंज़िलें नहीं बदलती बस रास्ते बदल जाते हैं;
    जगा लो जज़्बा जीतने का दिल में;
    क्योंकि कोशिश करने से तो वक़्त बदल जाते हैं।
  • कल का दिन किसने देखा है;<br/>
आज की दिन भी खोयें क्यों;<br/>
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं;<br/>
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।Upload to Facebook
    कल का दिन किसने देखा है;
    आज की दिन भी खोयें क्यों;
    जिन घड़ियों में हँस सकते हैं;
    उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT