प्रेरणादायक Hindi SMS

  • मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं;<br/>
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती हैं;<br/>
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर;<br/>
ठोकरें ही तो इंसान को चलना सिखाती हैं।Upload to Facebook
    मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं;
    ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती हैं;
    हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर;
    ठोकरें ही तो इंसान को चलना सिखाती हैं।
  • जमीं से जुड़कर आसमां की बात करो;<br/>
ख्वाब नहीं हक़ीक़त से मुलाक़ात करो;<br/>
तूफ़ान से डरते हैं बुझदिल यारो;<br/>
शेर-दिल बन कर मुसीबत से दो-दो हाथ करो।Upload to Facebook
    जमीं से जुड़कर आसमां की बात करो;
    ख्वाब नहीं हक़ीक़त से मुलाक़ात करो;
    तूफ़ान से डरते हैं बुझदिल यारो;
    शेर-दिल बन कर मुसीबत से दो-दो हाथ करो।
  • तनहा बैठ न देख हाथों की लकीरें अपनी;<br/>
उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तक़दीर अपनी।Upload to Facebook
    तनहा बैठ न देख हाथों की लकीरें अपनी;
    उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तक़दीर अपनी।
  • छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता पर बारिश में खड़े रहने का हौंसला ज़रूर देता है;<br/>
इसी तरह आत्मविश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता पर सफलता के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरणा अवश्य देता है।Upload to Facebook
    छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता पर बारिश में खड़े रहने का हौंसला ज़रूर देता है;
    इसी तरह आत्मविश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता पर सफलता के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरणा अवश्य देता है।
  • खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;<br/>
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;<br/>
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त;<br/>
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।Upload to Facebook
    खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;
    रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;
    हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त;
    हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
  • हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है;<br/>
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है;<br/>
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर;<br/>
पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है।Upload to Facebook
    हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है;
    हर रात के पीछे एक सवेरा होता है;
    लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर;
    पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है।
  • अगर सीखना है दिये से तो जलना नहीं मुस्कुराना सीखो;<br/>
अगर सीखना है सूरज से तो डूबना नहीं रौशनी फैलाना सीखो;<br/>
अगर पहुँचना हो शिखर पर तो;<br/>
रास्ते पर चलना नहीं, रास्ते बनाना सीखो।Upload to Facebook
    अगर सीखना है दिये से तो जलना नहीं मुस्कुराना सीखो;
    अगर सीखना है सूरज से तो डूबना नहीं रौशनी फैलाना सीखो;
    अगर पहुँचना हो शिखर पर तो;
    रास्ते पर चलना नहीं, रास्ते बनाना सीखो।
  • ना कर आसमान की हसरत ज़मीन की तालाश कर;<br/>
सब है यहीं कहीं और ना इसकी आस कर;<br/>
पूरी हो अगर हर आरज़ू तो क्या मज़ा है;<br/>
अगर जीना है तो एक हसीन वजह की तालाश कर।Upload to Facebook
    ना कर आसमान की हसरत ज़मीन की तालाश कर;
    सब है यहीं कहीं और ना इसकी आस कर;
    पूरी हो अगर हर आरज़ू तो क्या मज़ा है;
    अगर जीना है तो एक हसीन वजह की तालाश कर।
  • ख्वाहिश ऐसी करो कि आसमान तक जा सको;<br/>
दुआ ऐसी करो कि ख़ुदा को पा सको;<br/>
यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं;<br/>
जियो ऐसे कि हर पल में ज़िंदगी पा सको।Upload to Facebook
    ख्वाहिश ऐसी करो कि आसमान तक जा सको;
    दुआ ऐसी करो कि ख़ुदा को पा सको;
    यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं;
    जियो ऐसे कि हर पल में ज़िंदगी पा सको।
  • जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;<br/>
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;<br/>
हासिल उन्हे होती है मंज़िल;<br/>
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।Upload to Facebook
    जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
    जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
    हासिल उन्हे होती है मंज़िल;
    जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।