जीत की खातिर बस जूनून चाहिए; जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए; ये आसमां भी आयेगा ज़मीं पर; बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए। |
वक़्त से लड़ कर अपना नसीब बदल दे; इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे; कल क्या होगा उसकी कभी ना सोचो; क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे। |
परेशानियों से भागना आसान होता है; मुश्किलें ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है; हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में; लड़ने वालों के क़दमों में ही तो सारा जहान होता है। |
कोई इतना अमीर नहीं होता कि वो अपना गुज़ारा हुआ कल खरीद सके, और कोई इतना भी गरीब नही होता कि वो अपना आने वाला कल न बदल सके। |
मेरी मंज़िल मेरे करीब है; इसका मुझे एहसास है; गुमां नहीं मुझे इरादों पे अपने; ये मेरी सोच और हौंसलों का विश्वास है। |
भगवान कहते हैं, उदास मत होना; क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ; सामने नहीं पर आसपास हूँ; पलकों को बंद कर दिल से याद करना; मैं और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ। |
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है; मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है; मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ; बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है। |
एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है; वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं। |
जो इंसान अपनी गलती न होने पर भी माफ़ी मांगकर आपको मनाने का हूनर रखता है; समझ लेना कि वो आपको कभी खोना नहीं चाहता है। |
मेहनत एक ऐसा सुनहरी सिक्का है; जिससे हर चीज़ ख़रीदी जा सकती है। |