प्रेरणादायक Hindi SMS

  • ज़िन्दगी जीने का मकसद खास होना चाहिए;<br />
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए;<br />
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती;<br />
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी जीने का मकसद खास होना चाहिए;
    और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए;
    जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती;
    बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।
  • हर दर्द की एक पहचान होती है;<br />
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है;<br />
वही बदलते हैं रुख हवाओं का;<br />
जिनके इरादों में जान होती है।Upload to Facebook
    हर दर्द की एक पहचान होती है;
    ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है;
    वही बदलते हैं रुख हवाओं का;
    जिनके इरादों में जान होती है।
  • नदी जब किनारा छोड़ देती है;<br />
राह की चट्टानों को भी तोड़ देती है;<br />
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाये दिल में;<br />
तो ज़िंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है।Upload to Facebook
    नदी जब किनारा छोड़ देती है;
    राह की चट्टानों को भी तोड़ देती है;
    बात छोटी सी भी अगर चुभ जाये दिल में;
    तो ज़िंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है।
  • मंजिल पर पहुँचना है तो राह के काँटों से मत घबराना,<br />
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ा देते हैं रफ़्तार क़दमों की।Upload to Facebook
    मंजिल पर पहुँचना है तो राह के काँटों से मत घबराना,
    क्योंकि काँटे ही तो बढ़ा देते हैं रफ़्तार क़दमों की।
  • यह ज़माना क्या सतायेगा हमको;<br />
इसको हम सताकर दिखलायेंगे;<br />
यह ज़माना क्या झुकायेगा हमको;<br />
इसको हम झुका कर दिखलायेंगे।Upload to Facebook
    यह ज़माना क्या सतायेगा हमको;
    इसको हम सताकर दिखलायेंगे;
    यह ज़माना क्या झुकायेगा हमको;
    इसको हम झुका कर दिखलायेंगे।
  • दीपक तो अँधेरे में जला करते हैं;<br />
फूल तो काँटो में खिला करते हैं;<br />
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर;<br />
हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते हैं।Upload to Facebook
    दीपक तो अँधेरे में जला करते हैं;
    फूल तो काँटो में खिला करते हैं;
    थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर;
    हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते हैं।
  • हर जलते दिये तले अँधेरा होता है;<br />
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है;<br />
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर;<br />
पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है।Upload to Facebook
    हर जलते दिये तले अँधेरा होता है;
    हर रात के पीछे एक सवेरा होता है;
    लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर;
    पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है।
  • मंजिल इंसान के हौंसले आज़माती है;<br />
सपनों के परदे आँखों से हटाती है;<br />
किसी भी बात से हिम्मत से ना हारना;<br />
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।Upload to Facebook
    मंजिल इंसान के हौंसले आज़माती है;
    सपनों के परदे आँखों से हटाती है;
    किसी भी बात से हिम्मत से ना हारना;
    ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
  • उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते;<br />
मंज़िल हो अगर दूर तो रोया नहीं करते;<br />
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की;<br />
वो लोग जीवन में कुछ खोया नहीं करते।Upload to Facebook
    उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते;
    मंज़िल हो अगर दूर तो रोया नहीं करते;
    रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की;
    वो लोग जीवन में कुछ खोया नहीं करते।
  • पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,<br />
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।Upload to Facebook
    पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
    उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।