खत्म हुई अब फसलों की राखी; नाचो, गाओ ख़ुशी मनाओ; ख़ुशी का त्यौहार देखो आई बैसाखी। बैसाखी की आप सभी को हार्दिक बधाई! |
सबसे अलग कुछ कर गुज़र गए वो भीम थे; दुनिया को जगाने वाले हमारे प्यारे भीम थे; हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो; इतिहास को बनाने वाले हमारे भीम थे। बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के जन्मदिन की बधाई! |
नाच लो गा लो हमारे साथ; आया है बैसाखी का त्यौहार; मना लो खुशियाँ सबके साथ; आई है अब मौजों की बहार; मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार। |
देश के लिए जिन्होंने विलास को ठुकराया था; गिरे हुओं को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था; जिसने हम सब को तूफानों से टकराना सिखाया था; देश का वो अनमोल दीपक जो बाबा साहेब कहलाया था; आओ सब मिल कर उन्हें हम याद करें; बाबा साहेब का जन्मदिन मनायें। अंबेडकर जयंती मुबारक! |
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है; सितारों ने गगन से सलाम भेजा है; खुशियों भरी हो यह बैसाखी आपके लिए; हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है। बैसाखी की शुभ कामनायें! |
ओ खेतों की महक, ओ झुमरों का नाचना; बड़ा याद आता है, तेरे साथ हर पल; मन करता है तेरे पास आकर बैसाखी का आनंद लूँ; पर क्या करूं काम की मजबूरी है; फिर भी दोस्त तू मेरे दिल में मेरे साथ है। बैसाखी की शुभ कामनायें! |
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपिस तिहु लोक उजागर रामदूत अतुलित बल धामा अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा जय श्री राम जय हनुमान। हनुमान जयंती की शुभ कामनायें! |
मानवता को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया; दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया। गुड फ्राइडे के इस पावन पर्व पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं! |
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम; प्रभु के लिए सारे प्यारे फूल हैं हम; इन्ही फूलों को बचने, बगीचों को सजाने; हमारे पापों को प्रभू ने अपनाया; मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया; दिन गुड फ्राइडे का है आया। गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं! |
महावीर जिनका नाम है; पालीताना जिनका धाम है; अहिंसा जिनका नारा है; ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है। महावीर जयंती की हार्दिक बधाई! |