काश मुझे भी कोई प्यार करे; काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे; निकलता हूँ यूँही चाहत की तलाश मे; काश प्यार की राहों मे मेरा भी कोई इंतज़ार करे। |
कुछ अरमान उन बारिश की बूंदों की तरह होते है; जिनको छुने की ख्वाहिश में, हथेलिया तो गीली हो जाती है; पर हाथ हमेशा खाली रह जाते हैं। |
काश यह सपना भी पूरा हो जाए; हम भी किसी के सपनों में खो जाएं; हो हमारा भी जिक्र उनके लबों पर; हम भी उनके दिल में बस जाएं। |
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है; आपकी याद बहुत बेकरार करती है; जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से; तलाश आपको ये नज़र बार बार करती है। |
मुस्कान आपके होंठों से कहीं जाए ना; आंसू आपकी पलकों पे कभी आए ना; पूरा हो आपका हर ख्वाब; और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना। |
ऐ रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना; रहती दुनियां तक उसको सलामत रखना; मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना; पर उसकी आँखों के सारे ख्वाब सलामत रखना। |
गिला रहे हमसे, शिकवा रहे हमसे; आरज़ू या बस यूँ ही एक सिलसिला रहे हमसे; फासले हों दरमियान, या खता हो कोई; दुआ है बस यही कि नज़दीकियां रहें हमसे। |
हर कामयाबी पर आपका नाम होगा; आपके हर कदम पर दुनियाँ का सलाम होगा; मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना; दुआ है एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा! |
आपके दिल पर एक दिन राज करेंगे; कभी इस बात पर हम नाज़ करेंगे; आपके लिए उस ख़ुदा से सारी ख़ुशियाँ मांग कर; आपको एक आँसू के लिए भी मोहताज करेंगे! |
तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं; काश मैं तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं; मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता; सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं; तुम आँखें बंद करो तो आऊं मैं ही नज़र; इस तरह मैं तुम्हारे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं! |