पिछली मोहब्बत को ना भूल पाने की वजह, बाबू को दिए हुए तोहफे और कराये गए रिचार्ज भी होते हैं! |
पहले लोग बोलते थे कि ज़िन्दगी रही तो फिर मिलेंगे! अब बोल रहे हैं कि लॉकडाउन खुला तो फिर मिलेंगे! |
पहली लहर, दूसरी लहर, तीसरी लहर...! समझ नहीं आ रहा महामारी है या कोई वेब सीरीज! |
मेरे पापा को लगता है कि केवल मैं ही नालायक औलाद हूँ जो पूरा दिन इंटरनेट में घुसा रहता हूँ! काश वो तुम सब को भी जानते होते! |
डॉक्टर: तुमने फिर कचौरी खायी? मैंने तुम्हें घर का बना खाने को बोला था ना! महिला: पर कचौरी वाला मेरा पति है डॉक्टर साहब! |
एक मुर्गी के बच्चे ने अपनी माँ से पूछा, "माँ इंसान पैदा होते ही अपना नाम रख लेते हैं, हम लोग अपना नाम क्यों नहीं रखते?" माँ ने कहा, "बेटा! अपनी बिरादरी में नाम मरने के बाद रखा जाता है, जैसे... चिकन टिक्का, चिकन चिल्ली, चिकन तंदूरी, चिकन मलाई, चिकन कढ़ाई!" |
पहले थक कर सो जाते थे, अब लॉकडाउन में सो कर थक गए हैं! |
लाखों लोग कोरोना की वजह से मर गए, लेकिन किसी एक ने भी भूत बन कर जिनपिंग का गला नहीं पकड़ा! मेरा तो भूत बिरादरी से भरोसा ही उठ गया है! |
लोग कहते हैं दयालु बनो! उन्हें क्या पता मैं तो बचपन से ही दयालु हूँ! कल ही एक बच्चे की चिप्स खाने में मदद की! ख़ुशी के मारे उसके आँसू नहीं थम रहे थे! |
दो क्लास पीछे थी वो मुझ से; आज एक पति और दो बच्चों के साथ मुझ से आगे है! |