गुदगुदी Hindi SMS

  • लॉकडाउन में एक बात तो समझ आ गयी कि दुनिया में कुछ नहीं रखा है!</br>
जो कुछ भी रखा है, किचन में ही रखा है!Upload to Facebook
    लॉकडाउन में एक बात तो समझ आ गयी कि दुनिया में कुछ नहीं रखा है!
    जो कुछ भी रखा है, किचन में ही रखा है!
  • मैं कोई भी काम कल पर नहीं टालता, परसों पर टाल देता हूँ!</br>
ताकि कल भी टेंशन फ्री रह सकूँ!Upload to Facebook
    मैं कोई भी काम कल पर नहीं टालता, परसों पर टाल देता हूँ!
    ताकि कल भी टेंशन फ्री रह सकूँ!
  • बैंक के बाहर एक बोर्ड लगाया,</br>
`आप घर पर रहें और मजे करें, नहीं तो नॉमिनी मजे करेगा!`Upload to Facebook
    बैंक के बाहर एक बोर्ड लगाया,
    "आप घर पर रहें और मजे करें, नहीं तो नॉमिनी मजे करेगा!"
  • बहुत बुरा वक़्त आ गया है!</br>
पति लड़ाई करके बाहर नहीं जा सकता और पत्नी मायके!Upload to Facebook
    बहुत बुरा वक़्त आ गया है!
    पति लड़ाई करके बाहर नहीं जा सकता और पत्नी मायके!
  • जिस तरह चेचक को माता का दर्ज़ा मिला है, उसी तरह कोरोना को भी ससुर का दर्ज़ा मिलना चाहिए!</br>
कम्बख्त ने सबके चेहरे ढकवा दिए!Upload to Facebook
    जिस तरह चेचक को माता का दर्ज़ा मिला है, उसी तरह कोरोना को भी ससुर का दर्ज़ा मिलना चाहिए!
    कम्बख्त ने सबके चेहरे ढकवा दिए!
  • `आने दो शाम को तेरे पापा को`</br>
एक यही खौफ था बच्चों को, लॉकडाउन में ये भी अब खत्म हो गया!Upload to Facebook
    "आने दो शाम को तेरे पापा को"
    एक यही खौफ था बच्चों को, लॉकडाउन में ये भी अब खत्म हो गया!
  • चित्रकार: ऐसी तस्वीर बनाऊँगा कि आपको ऐसा लगेगा की पत्नी अभी बोल पडे़गी</br>
आदमी: तो तू रहने दे भाई!Upload to Facebook
    चित्रकार: ऐसी तस्वीर बनाऊँगा कि आपको ऐसा लगेगा की पत्नी अभी बोल पडे़गी
    आदमी: तो तू रहने दे भाई!
  • पति-पत्नी की नोंक-झोंक का विषय भी बदल रहा है!</br>
ढंग से पोंछा तो मार नहीं सकते, पता नहीं ऑफिस कैसे सँभालते होंगे?Upload to Facebook
    पति-पत्नी की नोंक-झोंक का विषय भी बदल रहा है!
    ढंग से पोंछा तो मार नहीं सकते, पता नहीं ऑफिस कैसे सँभालते होंगे?
  • आपका व्यवहार ही आपको मर्द बनाता है,</br>
बाकी  मूछें, वो तो इस लॉकडाउन में सुशीला, बिमला और पिंकी को भी आ गयी हैं!Upload to Facebook
    आपका व्यवहार ही आपको मर्द बनाता है,
    बाकी मूछें, वो तो इस लॉकडाउन में सुशीला, बिमला और पिंकी को भी आ गयी हैं!
  • आने वाली पीढ़ियों को हम कहानियाँ सुनायेंगे,</br>
पुलिस हमें इसलिए मारती थी ताकि हम मर ना जायें!Upload to Facebook
    आने वाली पीढ़ियों को हम कहानियाँ सुनायेंगे,
    पुलिस हमें इसलिए मारती थी ताकि हम मर ना जायें!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT