आज का ज्ञान: हँसी, मुस्कान, तसल्ली, चैन, सुकून, अपनापन और राहत ये चीज़ें पैसे से नहीं मिलती! इसके लिए पीनी पड़ती है! |
महाराष्ट्र में जिस प्रकार से कोरोना बढ़ रहा है! अब तो इस राज्य को सिर्फ 'विधानसभा चुनाव' ही बचा सकते हैं!! चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले! |
सिर्फ वायरस ही नहीं खुद को भी फैलने से रोकना है! |
माँ: बेटा घर आजा तेरी पसंद की सब्ज़ी बनाई है! पापा: बेटा घर आजा तेरे लिए बाइक लेना है! बहन: भईया घर मत आना, तुम्हारी पॉकेट से सिगरेट मिली है! एक हज़ारों में मेरी बहना है! |
आज का ज्ञान: जब बंदे को UPSC का भूत चढ़ता है तो सबसे पहले दोस्तों और WhatsApp से रिश्ता तोड़ता है! |
बचपन में पैसा नहीं था लेकिन सुकून बहुत था! खैर पैसा तो अब भी नहीं है लेकिन सुकून भी चला गया! |
प्रकृति के साथ तो खिलवाड़ उसी दिन हो गया था, जब ये गाना बना था, "तूने काजल लगाया, दिन में रात हो गयी!" |
जितना सब्र मैंने किया है मुझे लगता है कि मुझे फल नहीं फ्रूट सलाद मिलना चाहिए! |
वो पुराने ज़माने के लोग थे जो राज़ सीने में लेकर मर जाते थे! आज कल के लोग तो स्टेटस डाल कर पूरे ज़माने को बताते फिरते हैं! |
अब फिर से वही समय आ गया है जब आपको अपनी बाइक की सीट पर बैठते ही ज्ञान हो जायेगा कि "पेड़ लगाना क्यों ज़रूरी हैं!" |