गुदगुदी Hindi SMS

  • 5 साल तक गाँव का प्रधान रहने के बाद भी जो दोबारा गाँव के विकास की बात करे तो समझ जाओ...<br/>
वो अब स्कार्पियो से फॉर्चूनर का सपना देख रहा है!Upload to Facebook
    5 साल तक गाँव का प्रधान रहने के बाद भी जो दोबारा गाँव के विकास की बात करे तो समझ जाओ...
    वो अब स्कार्पियो से फॉर्चूनर का सपना देख रहा है!
  • पता है आज तक मेरी माँ ने मुझे वो बात नहीं बताई जो वो कहती थी,<br/>
`तू घर आ फिर तुझे बताती हूँ!`Upload to Facebook
    पता है आज तक मेरी माँ ने मुझे वो बात नहीं बताई जो वो कहती थी,
    "तू घर आ फिर तुझे बताती हूँ!"
  • दरवाजा खोलते ही:<br/>
लड़की: अब क्यों आये हो? परसों मेरी शादी है!<br/>
लड़का: टेंट लगाने आये हैं! काम-धंधा भी छोड़ दें क्या?Upload to Facebook
    दरवाजा खोलते ही:
    लड़की: अब क्यों आये हो? परसों मेरी शादी है!
    लड़का: टेंट लगाने आये हैं! काम-धंधा भी छोड़ दें क्या?
  • कुछ ही दिनों में वैलेंटाइन डे आने वाला है!<br/>
और वैलेंटाइन डे से मेरा उतना ही रिश्ता है जितना अंग्रेजों का नाग पंचमी से!Upload to Facebook
    कुछ ही दिनों में वैलेंटाइन डे आने वाला है!
    और वैलेंटाइन डे से मेरा उतना ही रिश्ता है जितना अंग्रेजों का नाग पंचमी से!
  • एक बात पूछनी थी कि सात जन्म तक साथ देने वाले लोग...<br/>
घर पहुँचते ही मोबाइल को साइलेंट पे क्यों लगा लेते हैं?Upload to Facebook
    एक बात पूछनी थी कि सात जन्म तक साथ देने वाले लोग...
    घर पहुँचते ही मोबाइल को साइलेंट पे क्यों लगा लेते हैं?
  • रिश्तेदार विपक्ष के नेता जैसे होते हैं!<br/>
आप कितना भी अच्छा कर लें, ये बस निंदा ही करेंगे!Upload to Facebook
    रिश्तेदार विपक्ष के नेता जैसे होते हैं!
    आप कितना भी अच्छा कर लें, ये बस निंदा ही करेंगे!
  • आख़िरकार वो घड़ी आ ही गयी...<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
जो मैंने ऑनलाइन आर्डर की थी!Upload to Facebook
    आख़िरकार वो घड़ी आ ही गयी...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    जो मैंने ऑनलाइन आर्डर की थी!
  • सारी वैक्सीन बचपन में ही लगती हैं!<br/>
ये पहली वैक्सीन आयी है जो पचपन में लग रही है!Upload to Facebook
    सारी वैक्सीन बचपन में ही लगती हैं!
    ये पहली वैक्सीन आयी है जो पचपन में लग रही है!
  • भारतीय माता-पिता के लॉजिक:<br/>
घर से बाहर जाओ तो आवारा<br/>
घर पर रहो तो निकम्मा<br/>
अब बताओ कि क्या डिओडी पे खड़े रहें?Upload to Facebook
    भारतीय माता-पिता के लॉजिक:
    घर से बाहर जाओ तो आवारा
    घर पर रहो तो निकम्मा
    अब बताओ कि क्या डिओडी पे खड़े रहें?
  • जितनी जल्दी लड़कों को प्यार हो जाता है!<br/>
उतनी जल्दी लड़कियाँ यह भी डिसाइड नहीं कर पाती हैं कि डार्क लिपस्टिक लगानी है या लाइट!Upload to Facebook
    जितनी जल्दी लड़कों को प्यार हो जाता है!
    उतनी जल्दी लड़कियाँ यह भी डिसाइड नहीं कर पाती हैं कि डार्क लिपस्टिक लगानी है या लाइट!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT