शॉपिंग से लेकर पढाई लिखाई, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है! बस हाथापाई के लिए बाहर जाना पड़ता है! |
हमारे देश में मानवता आज भी ज़िंदा है! सिर्फ आलू की कीमत बढ़ी है, चिप्स की नहीं! |
बोल रही थी मेरे सामने अच्छे-अच्छे पानी भरते हैं! अब पता चला कि सरकारी पानी का नल उसके घर के सामने है! |
दुःख इस बात का नहीं है कि घरवाले काम करवाते हैं! बल्कि दुःख तो इस बात का है कि काम करवा कर कहते हैं, तूने किया कही क्या है! |
दवाइयों के भी अलग नखरे हैं! किसी को खाली पेट चाहिए और किसी को भरा! |
एक होते हैं झूठे! फिर आते हैं महा झूठे और फिर आते हैं टॉपर्स, जो कहते हैं भाई मैंने तो कुछ भी नहीं पढ़ा! |
एक बहुत पुरानी कहावत है! बहुत पुरानी है, इसलिए मुझे याद नहीं है! |
आज एक लड़की ने फेसबुक पर मुझे क्यूट बोला! मैंने जाकर शीशे में अपनी शक्ल देखी, फिर मुँह धो कर दोबारा शक्ल देखी और फिर उसे ब्लॉक कर दिया! हद होती है मज़ाक की यार! |
मास्क की कीमत वैसे तो 10 रुपये है लेकिन अगर पुलिस वालों ने बिना इसके पकड़ लिए तो अब 1000 रूपये हो गयी है! |
बड़ी बेवफा हो जाती है ठंड में ये घडी भी ग़ालिब; 5 मिनट और सोने की सोचो तो 30 मिनट और आगे बढ़ जाती है! |