चाहे धरती घूमना भूल जाये; सूरज निकलना भूल जाये; पंछी उड़ना भूल जाये; ये दिल धड़कना भूल जाये; पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा; जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त। |
फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा; तारों की चमक से चमक जाये जीवन तुम्हारा; सजे महफिलें आपके जन्मदिन पर हर साल ऐसी; खुशियों से भर जाये घर का आँगन तुम्हारा। जन्मदिन मुबारक! |
तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से; लेकर आऊं तोहफा मैं फूल और बहारों से; हर एक ख़ुशी मैं दुनिया की तेरे लिए ले आऊं; सज़ा दूँ यह महफ़िल मैं हसीन नज़ारों से। जन्मदिन मुबारक़! |
हर राह आसान हो; हर राह पे खुशियाँ हो; हर दिन खूबसूरत हो; ऐसा ही पूरा जीवन हो; यही दुआ है हमारी ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे; उसके जन्मदिन पर उसको उसकी कोई रज़ा दे; दुआ है जीवन में हो उसके खुशियों की बहार; न ग़म की उसे कोई वजह दे। जन्मदिन मुबारक़! |
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर; ढेर सारी शुभ कामनाओं के साथ भेजता हूँ प्यार; दिल से देता हूँ दुआयें; मुबारक़ हो तुम्हें जन्मदिन मेरे यार। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
सूरज की किरणें तेज़ दें आपको; खिलते हुए फूल खुश्बू दें आपको; ख़ुदा जो देगा वो भी कम होगा; देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको। जन्मदिन मुबारक! |
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें; चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे; देता है दिल यह दुआ आपको; ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे। जन्मदिन मुबारक़ |
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा; तारों की चमक सा रौशन हो जीवन तुम्हारा; शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार; और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। जन्मदिन मुबारक |
तोहफ़े में दिल दे दूँ , या दूँ चाँद तारे; जन्मदिन पर आपको क्या दूँ ये पूछें मुझको सारे; जीवन आपके नाम करूँ तो भी कोई ग़म नहीं; दुआ है यह हो सारी खुशियाँ दामन में तुम्हारे। जन्मदिन मुबारक़ |